मैनपुरी: जिले में शनिवार को कचहरी रोड पर कुंवर आरसी महिला डिग्री कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री पहुंचे. कैबिनेट मंत्री ने कॉलेज में दीप प्रज्वलित कर वृक्षारोपण किया. उन्होंने कहा कि देश में प्रदूषण एक विकराल समस्या है. इस समस्या पर निदान के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए और अपने जीवन में एक तो वृक्ष लगाएं. साथ ही कहा कि प्रदेश में योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है.
मंत्री ने लगाया रुद्राक्ष का पेड़
जनपद मैनपुरी के कचहरी रोड पर कुंवर आरसी महिला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने शिरकत की. कैबिनेट मंत्री कॉलेज में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे. सबसे पहले कॉलेज में पहुंचकर दीप प्रज्वलित किया. उसके बाद रुद्राक्ष का पेड़ लगाया. एनसीसी के कैडेट में छात्राओं ने मंत्री का अभिवादन किया.
छात्राओं ने मतदान के लिए किया जागरूक
छात्राएं अपने अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थी. उसमें नारी सशक्तिकरण को लेकर तरह-तरह के स्लोगन लिखे थे. मतदाता जागरूकता अभियान से लेकर वोट का महत्व स्लोगन के माध्यम बच्चियों ने जन संदेश दिया. इस कार्यक्रम के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक पेड़ को जरूर लगाना चाहिए.