मैनपुरीः जिले की पुलिस ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लोगों से लूटपाट करने वाले लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश किया है. ये लोग एक्सप्रेस-वे पर लोहे की कील गाड़ कर गाड़ियों के टायर पंचर करते थे और उसके बाद गाड़ियों में बैठी सवारियों से लूटपाट करते थे. पुलिस ने गैंग के मुख्य आरोपी सहित तीन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. जबकि गैंग के तीन सदस्य अभी फरार हैं. पुलिस फरार तीनों लुटेरों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
गाड़ी का टायर पंचर कर सवारियों से करते थे लूट
मैनपुरी जिले में थाना करहल क्षेत्र से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे गुजरता है. बीते 5 अक्टूबर की रात को लखनऊ के आलमबाग निवासी प्रकाश शुक्ला का परिवार नोएडा से वापस लखनऊ घर जा रहा था, इस दौरान जब उनकी अल्टो कार लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद कट के बाद माइलस्टोन 81 के लगभग पहुंची थी तो अचानक कार का टायर फट गया, जिसके बाद उन्होंने कार रोक दी. कार के रुकते ही घात लगाकर बैठे लुटेरे वहां आ धमके और परिवार के साथ मारपीट करते हुए 35000 नकद और एक मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही लूट का मुकदमा लिखा और जांच में जुट गई.
सड़क पर कील गाड़कर गाड़ियों टायर पंचर करते थे लुटेरे
सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक्सप्रेस-वे पर पुल के नीचे एक सफेद रंग की गाड़ी में कुछ बदमाश हैं, जो कि हाइवे पर कील गाड़ कर गाड़ी को पंचर करने के बाद लूटपाट करते हैं. पुलिस ने तत्परता से इन लोगों को घेर लिया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इन तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान रामकुमार निवासी थाना जसराना जिला फिरोजाबाद, विकेश कुमार उर्फ राणा निवासी नगला धनी थाना जसराना फिरोजाबाद और ऋषि यादव पुत्र कर्मवीर निवासी छपारा जसराना फिरोजाबाद के रूप में हुई है.
यह शातिर लुटेरे घात लगाए कार में बैठे रहते थे और रात 11:00 से भोर में 3:00 बजे तक रात में एक्सप्रेस वे पर निकलने वाली गाड़ियों को चिन्हित करते थे. इसके बाद हुए सुनसान जगह पर कील गाड़ कर गाड़ी का पंचर कर देते हैं. उसके बाद लूट कर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने गिरोह के मास्टर मांडल को धर दबोच है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, 15 हजार नकद के साथ वारदात में इस्तेमाल होन वाली एक कार के अलावा एक हथौड़ा, एक पेचकस, 12 लोहे की कीलें, 3 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि लुटेरों ने घटना में शामिल तीन अभियुक्त के नाम और बताएं हैं, जो कि पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करके जेल भेजेगी. इस गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने 25000 के इनाम की घोषणा की है.