मैनपुरी: जिले में पुलिस अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नकली शराब बनाने के लिए केमिकल की खेप आ चुकी है. सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना कुर्रा में डिलहा गांव मंदिर के पास एक कार को रोक लिया. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ की. वहीं कुछ लोग मौके से भागने में सफल रहे.
पकड़े गए लोगों से की गई पूछताछ की निशानदेही पर राजू, कल्लू और राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों आरोपियों के कब्जे से सात हजार की संख्या में क्वार्टर और करीब 300 लीटर केमिकल बरामद हुआ है. सारे सबूतों के साथ तीनों को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि शराब का यह जखीरा भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष के घर से पुलिस ने पकड़ा है. हालांकि पुलिस पर दबाव बनाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन पुलिस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है.