मैनपुरीः किशनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है, जोकि भोले-भाले लोगों को लालच देकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इनके ऊपर पहले से छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से 60 हजार नकदी के साथ टप्पेबाजी में प्रयोग किए जाने वाले कुछ सामानों को बरामद किया है.
डबल करने के नाम पर 1 लाख 24 हजार की ठगी
ताजा मामला मैनपुरी जनपद के थाना किशनी क्षेत्र के हरचंदपुर का है, जहां एक गाड़ी मालिक को इन लोगों ने झांसा दिया. गाड़ी मालिक ने इन 4 सदस्यों को अपने घर बुलाया और 1 लाख 24 हजार रुपये के नोटों को डबल कराने को दिया. इन टप्पेबाजों ने केमिकल लगाकर एक कमरे में कुछ रखा और बोला कि 1 घंटे बाद इसको खोलना डबल पैसा मिलेगा और वहां से फरार हो गए.
पैसा की जगह मिले रद्दी कागज
गाड़ी मालिक ने जब उसको खोला तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि वहां सिर्फ कुछ कांच के टुकड़े और रद्दी कागज मिले. इस घटना से आहत होकर पीड़ित तुरंत थाने पहुंचा और पूरा मामला बताया. इसके बाद पुलिस ने रविवार को घटना में शामिल चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः-सरकार की मंशा किसानों में आए खुशहाली: केशव प्रसाद मौर्य
टप्पेबाज गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक महिला भी शामिल है. इन लोगों ने 24 फरवरी को घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से 60 हजार नकद के साथ टप्पेबाजी में प्रयुक्त रुमाल, कांच के प्लेट और कुछ केमिकल बरामद हुआ है. इनसे जुड़े और लोगों की पूछताछ की जा रही है.
ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक