ETV Bharat / state

डिंपल यादव बोलीं- निमंत्रण नहीं मिला तो भी जाएंगी अयोध्या, लेकिन बाद में - डिंपल यादव अयोध्या निमंत्रण

मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अगर नहीं भी बुलाया गया तो वे जाएंगी लेकिन बाद में. इसके साथ ही डिंपल ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 3:52 PM IST

मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

मैनपुरी : सपा से सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि 22 जनवरी को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुलाया जाएगा तो वे जरूर जाएंगी. अगर निमंत्रण नहीं मिला तो बाद में जाएंगी. डिंपल ने महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही कुश्ती संघ, सांसदों के निलंबन और पूंछ में जवानों के शहीद होने पर सरकार को घेरा. कहा कि कश्मीर में हालात अब भी सामान्य नहीं हैं. सांसद मंगलवार को मैनपुरी में थीं.

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जमीनी मुद्दे दरकिनार किए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट बताती है कि देश में 70 प्रतिशत लोगों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है. सरकार पांच किलो आटा तो दे रही है लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. मनरेगा के तहत मिलने वाले काम में भी 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. डिंपल ने कहा कि चार जवानों के साथ तीन सिविलियन भी मारे गए हैं. कोर्ट ऑफ इनक्वायरी हो रही है. सरकार को सभी तथ्य सामने रखने होंगे.

बृजभूषण सिंह के मुद्दे पर कहा कि जब इनको हटाया जाना था तो सरकार ने कदम नहीं उठाया. डिंपल ने स्वामी प्रसाद के बयानों पर कहा कि सपा के राष्ट्रीय अधयक्ष ने शुरू से ही कहा कि पार्टी इसका समर्थन नहीं करती. ये स्वामी प्रसाद के अपने विचार हैं. डिंपल ने सांसदों के निलंबन पर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने को लेकर कहा कि उन्हें बुलाया जाएगा तो जाएंगी. अगर निमंत्रण नहीं भी मिला तो बाद में जाएंगी. कहा कि हमें राम जी के स्वभाव को ग्रहण करना होगा. डिंपल ने कहा कि सरकार पिछले पांच साल से ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. सरकार इसके जरिए डरा रही है.

किसी कीमत पर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

वहीं सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि उद्घाटन वाले दिन वह अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआ करेंगे. सपा सांसद ने कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाया. कहा कि वह किसी भी कीमत पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते

यह भी पढ़ें : अयोध्या के रामलला मंदिर के लिए राजध्वज तैयार, जानिए- इसकी रिसर्च कैसे हुई, क्या है इसकी खासियत

यह भी पढ़ें : 'राम मंदिर के मुफ्त दर्शन' कराने वाले बयान की आलोचना करने पर भाजपा ने साधा उद्धव पर निशाना

मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

मैनपुरी : सपा से सांसद डिंपल यादव ने कहा है कि 22 जनवरी को राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में बुलाया जाएगा तो वे जरूर जाएंगी. अगर निमंत्रण नहीं मिला तो बाद में जाएंगी. डिंपल ने महंगाई, बेरोजगारी के साथ ही कुश्ती संघ, सांसदों के निलंबन और पूंछ में जवानों के शहीद होने पर सरकार को घेरा. कहा कि कश्मीर में हालात अब भी सामान्य नहीं हैं. सांसद मंगलवार को मैनपुरी में थीं.

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि जमीनी मुद्दे दरकिनार किए जा रहे हैं. एक रिपोर्ट बताती है कि देश में 70 प्रतिशत लोगों को पौष्टिक आहार नहीं मिल पा रहा है. सरकार पांच किलो आटा तो दे रही है लेकिन युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. मनरेगा के तहत मिलने वाले काम में भी 50 प्रतिशत की गिरावट आई है. डिंपल ने कहा कि चार जवानों के साथ तीन सिविलियन भी मारे गए हैं. कोर्ट ऑफ इनक्वायरी हो रही है. सरकार को सभी तथ्य सामने रखने होंगे.

बृजभूषण सिंह के मुद्दे पर कहा कि जब इनको हटाया जाना था तो सरकार ने कदम नहीं उठाया. डिंपल ने स्वामी प्रसाद के बयानों पर कहा कि सपा के राष्ट्रीय अधयक्ष ने शुरू से ही कहा कि पार्टी इसका समर्थन नहीं करती. ये स्वामी प्रसाद के अपने विचार हैं. डिंपल ने सांसदों के निलंबन पर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने को लेकर कहा कि उन्हें बुलाया जाएगा तो जाएंगी. अगर निमंत्रण नहीं भी मिला तो बाद में जाएंगी. कहा कि हमें राम जी के स्वभाव को ग्रहण करना होगा. डिंपल ने कहा कि सरकार पिछले पांच साल से ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. सरकार इसके जरिए डरा रही है.

किसी कीमत पर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

वहीं सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि उद्घाटन वाले दिन वह अल्लाह से बाबरी मस्जिद वापस मिलने की दुआ करेंगे. सपा सांसद ने कोर्ट के फैसले पर भी सवाल उठाया. कहा कि वह किसी भी कीमत पर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते

यह भी पढ़ें : अयोध्या के रामलला मंदिर के लिए राजध्वज तैयार, जानिए- इसकी रिसर्च कैसे हुई, क्या है इसकी खासियत

यह भी पढ़ें : 'राम मंदिर के मुफ्त दर्शन' कराने वाले बयान की आलोचना करने पर भाजपा ने साधा उद्धव पर निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.