मैनपुरी: जिले में बरनाहल थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली निवासी व्यापारी अपहरण कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. व्यापारी ने ही अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए और प्रेमिका के साथ जिंदगी बिताने के लिए अपने ही अपहरण की कहानी रची थी. पुलिस ने अपहरण की कहानी रचने वाले व्यापारी, उसके भाई और साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए साजिशकर्ताओं के पास से दो लाख 69 हजार रुपए, एक कार और मोबाइल बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांगसी कुचेला नहर पुल के पास से थाना बरनाहल के कस्बा दिहुली निवासी व्यापारी सुलेमान पुत्र शौकीन अली के अपहरण होने की सूचना मिली थी. व्यापारी के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि व्यापारी सुलेमान को राजस्थान के शहर भिवाड़ी में देखा गया है. सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने राजस्थान पहुंचकर भिवानी से सुलेमान को एक महिला और दो बच्चों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमिका के लिए रची साजिश
सुलेमान ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता था आठ वर्ष पूर्व उसकी दूसरी जगह शादी हो गई. हम लोगों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाई थी. 16 सितंबर को मेरी प्रेमिका ने मुझे फोन किया कि मेरा पति मेरे साथ आए दिन मारपीट करता है. मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती हूं. सुलेमान ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के साथ जिंदगी बिताना चाहता था. इसके बाद उसने अपने भाई सद्दाम के साथ मिलकर योजना तैयार की.
सुलेमान ने अपनी निजी कार से ड्राइवर इमरान के साथ मैनपुरी जीएसटी का रिटर्न दाखिल करने आया था. सुलेमान के ऊपर लाखों रुपए का कर्ज भी था, तो उसने सोचा की प्रेमिका को लेकर वह बहुत दूर चला जाए, तो उधारी का लाखों रुपया भी बच जाएगा और पत्नी से भी छुटकारा मिल जाएगा. इसके बाद वह मैनपुरी शहर की ईशन नदी के पुल पर अपनी कार से उतर गया. सुलेमान ने ड्राइवर इमरान को साजिश समझा दिया था.
कुचेला नहर पुल के पास पहुंचने पर ड्राइवर ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए उसके बाद राहगीर से मोबाइल लेकर परिवार वालों को सुलेमान के अपहरण की सूचना दी. इससे कई दिन पहले उसने अपनी प्रेमिका को भेज दिया था, जिसका रहने का इंतजाम उसके दोस्त जावेद ने किया था. पुलिस ने अपने अपहरण की कहानी गढ़ने वाले व्यापारी सुलेमान, उसके दोस्त जाहिद ड्राइवर, उसके भाई सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने थाना प्रभारी हरिओम बाजपेई और टीम को इनाम देने की घोषणा की.