ETV Bharat / state

मैनपुरी: दो गुटों के विवाद में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत - दो गुटों के विवाद में युवक की हत्या

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बीती 13 अक्टूबर को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल एक शख्स की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने विपक्षी पार्टी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत
घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:35 PM IST

मैनपुरी: जिले के थाना घिरोर क्षेत्र के कस्बा घिरोर में बीते दिनों मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के सदस्यों को थाने ले आई और मामला दर्ज कर लिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें सोमवार को इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई.

मामला थाना घिरोर क्षेत्र के कस्बा घिरोर अंतर्गत मोहल्ला शाक्यान का है. बीती 13 अक्टूबर को तेजवीर और ज्ञान सिंह दोनों पड़ोसियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मामूली झगड़ा धीरे धीरे खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए.

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. पुलिस ने दोनों गुटों की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज किया. वहीं सोमवार को घायल तेजवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या में मामला जोड़ दिया गया. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई.

मैनपुरी: जिले के थाना घिरोर क्षेत्र के कस्बा घिरोर में बीते दिनों मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के सदस्यों को थाने ले आई और मामला दर्ज कर लिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें सोमवार को इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई.

मामला थाना घिरोर क्षेत्र के कस्बा घिरोर अंतर्गत मोहल्ला शाक्यान का है. बीती 13 अक्टूबर को तेजवीर और ज्ञान सिंह दोनों पड़ोसियों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मामूली झगड़ा धीरे धीरे खूनी संघर्ष में बदल गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कई लोग घायल हुए.

सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. पुलिस ने दोनों गुटों की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज किया. वहीं सोमवार को घायल तेजवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पंचनामा भरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या में मामला जोड़ दिया गया. पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.