ETV Bharat / state

युवाओं को रोजगार मेले में नहीं मिली नौकरी - rojgar mela 2021

यूपी के मैनपुरी जिले में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा पहुंचे थे, लकिन रोजगार नहीं मिलने से सभी मायूस दिखें. उन्होंने प्रशासन पर सही तरीके से व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया.

एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन.
एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 3:59 PM IST

मैनपुरी: जिले के देवी रोड पर नुमाइश पंडाल में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में शामिल होने आए युवा रोजगार न मिलने से मायूस दिखे. युवाओं ने कहा कि रोजगार दिलाने के लिए सरकार का कदम सराहनीय है, लेकिन व्यवस्था कर रहे विभाग के लोगों ने युवाओं को सिर्फ भ्रमित करने का काम किया.

सरकार का सराहनीय कदम
रोजगार मेले में हजारों युवा रोजगार तलाशने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सही व्यवस्था न होने के चलते अधिकतर युवा मायूस होकर घर लौट गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार का कदम बेहद सराहनीय है, लेकिन जिन विभागों को ऐसे कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने सही तरीके से निर्वहन नहीं किया.

मेले में जो कंपनियां आई हैं, उनके स्टॉलों पर अधिकतर युवाओं की भीड़ लगी हुई है. इस भीड़ में कोई जानकारी नहीं देने वाला है. युवाओं से जब बात की गई तो उनका कहना है कि समझ नहीं आ रहा कि किस जगह जाएं. रोजगार के नाम पर हम सभी युवाओं को एकजुट करके पंडाल में बुला लिया गया है और सभी मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं. मंच पर जो कुछ भी चल रहा है, युवा सिर्फ उसे सुन रहे हैं.

मैनपुरी: जिले के देवी रोड पर नुमाइश पंडाल में शनिवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. मेले में शामिल होने आए युवा रोजगार न मिलने से मायूस दिखे. युवाओं ने कहा कि रोजगार दिलाने के लिए सरकार का कदम सराहनीय है, लेकिन व्यवस्था कर रहे विभाग के लोगों ने युवाओं को सिर्फ भ्रमित करने का काम किया.

सरकार का सराहनीय कदम
रोजगार मेले में हजारों युवा रोजगार तलाशने के लिए पहुंचे थे, लेकिन सही व्यवस्था न होने के चलते अधिकतर युवा मायूस होकर घर लौट गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार का कदम बेहद सराहनीय है, लेकिन जिन विभागों को ऐसे कार्यक्रम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने सही तरीके से निर्वहन नहीं किया.

मेले में जो कंपनियां आई हैं, उनके स्टॉलों पर अधिकतर युवाओं की भीड़ लगी हुई है. इस भीड़ में कोई जानकारी नहीं देने वाला है. युवाओं से जब बात की गई तो उनका कहना है कि समझ नहीं आ रहा कि किस जगह जाएं. रोजगार के नाम पर हम सभी युवाओं को एकजुट करके पंडाल में बुला लिया गया है और सभी मूक दर्शक बनकर बैठे हुए हैं. मंच पर जो कुछ भी चल रहा है, युवा सिर्फ उसे सुन रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.