मैनपुरीः थाना किशनी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का मामला सामने आया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की हत्या की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव
मामला मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक गांव की निवासी 9वीं की छात्रा एक सप्ताह पहले घर से अचानक गायब हो गई थी. शनिवार को उसका शव एक पेड़ पर लटका मिला. कई दिन पुराना शव होने के चलते इलाके में दुर्गंध आने के चलते खेत पर काम कर रहे किसानों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतारा.
मोबाइल को लेकर मां से छात्रा का हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक छात्रा का अपनी मां से घर पर मोबाइल चलाने की बात पर विवाद हो गया था. मां की डांट से नाराज छात्रा अचानक घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद रविवार को छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला.
परिजनों ने गांव के युवक पर लगाया आरोप
घटना को लेकर छात्रा की बड़ी बहन ने थाने आकर गांव के ही एक युवक राधाकिशन पर अपनी नाबालिग बहन को अगवा कर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. मृतक किशोरी की बहन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. गांव में भी लोग आरोपी लड़के और मृतिका के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर दबी जुबान में चर्चा करते दिखे.