ETV Bharat / state

शिववीर ने पांच लोगों की हत्या करने से पहले भाई और दुल्हन संग खूब किया था डांस, Video Viral - मैनपुरी की खबरें

मैनपुरी में परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारने से पहले हत्यारोपी शिववीर ने दुल्हन और दूल्हे के साथ जमकर डांस किया था. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:22 PM IST

मैनपुरीः जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी शिववीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह हत्याकांड को अंजाम देने से पहले भाई और उसकी दुल्हन के साथ जमकर ठुमके लगा रहा है. खुशी का इजहार करने के लिये वह महिलाओं पर रुपये भी लुटा रहा था. वीडियो में उसने कतई अहसास नहीं होने दिया कि कुछ घंटे बाद वह घर की खुशियों पर ग्रहण बनकर टूटेगा और लाशों के ढेर लगाकर खुद भी जान दे देगा.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

बता दें कि कुछ दिन पहले गांव गोकुलपुर निवासी सुभाष यादव के दूसरे नंबर के बेटे सोनू की शादी जनपद इटावा के एक गांव निवासी सोनी के साथ हुई थी. सोनू की दुल्हन घर आने पर सभी लोग बेहद खुश थे. 23 जून की रात आठ बजे घर के आंगन में डीजे की धुन पर जमकर महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ, जो देर रात तक चला. इस दौरान हुए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें हत्यारा शिववीर दोनों भाइयों, पत्नी व नवविवाहिता सोनी के साथ जमकर डांस कर रहा था. खुशी का इजहार करने के लिये वह महिलाओं पर रुपये भी लुटा रहा था. इस दौरान किसी को भी जरा सी भी अहसास नहीं था कि वह परिवार की खुशियां छीन लेगा. बताया गया कि शिववीर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दो सगे भाई, बहनोई, पारिवारिक मित्र व नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया था फिर खुद भी जान दे दी थी.

छह माह का किट्टू ही अब आखिरी आस: परिवार में अब छह माह का किट्टू ही बाबा-दादी की आखिरी आस बचा है. पिता सुभाष यादव व उनकी पत्नी शारदा देवी व शिववीर की पत्नी ही घर के शेष सदस्य बचे हैं. अभी तक इस हत्याकांड की असली वजह सामने नहीं आई है. यह भी सवाल उठ रहा है कि शिववीर ने आखिर इकलौते बहनोई को क्यों मार डाला. उसने अपनी बहन प्रियंका की ही मांग सूनी कर दी. वहीं, हत्यारोपी शिववीर की बहन प्रियंका का कहना है कि कर्ज जैसी कोई बात नहीं थी. छह माह पहले ही सात लाख रुपए का प्लाट खरीदा गया है. इसमें शिववीर ने 35 हजार रुपए दिए थे. इस वजह से कर्ज की कोई बात नहीं थी. वहीं, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शिववीर के मोबाइल से किसी प्रकार की संदेहास्पद चैट नहीं मिली है, सामान्य चैटिंग ही मिली है.

ये भी पढ़ेंःमैनपुरी में दुल्हन सहित घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या

मैनपुरीः जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारोपी शिववीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह हत्याकांड को अंजाम देने से पहले भाई और उसकी दुल्हन के साथ जमकर ठुमके लगा रहा है. खुशी का इजहार करने के लिये वह महिलाओं पर रुपये भी लुटा रहा था. वीडियो में उसने कतई अहसास नहीं होने दिया कि कुछ घंटे बाद वह घर की खुशियों पर ग्रहण बनकर टूटेगा और लाशों के ढेर लगाकर खुद भी जान दे देगा.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

बता दें कि कुछ दिन पहले गांव गोकुलपुर निवासी सुभाष यादव के दूसरे नंबर के बेटे सोनू की शादी जनपद इटावा के एक गांव निवासी सोनी के साथ हुई थी. सोनू की दुल्हन घर आने पर सभी लोग बेहद खुश थे. 23 जून की रात आठ बजे घर के आंगन में डीजे की धुन पर जमकर महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ, जो देर रात तक चला. इस दौरान हुए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें हत्यारा शिववीर दोनों भाइयों, पत्नी व नवविवाहिता सोनी के साथ जमकर डांस कर रहा था. खुशी का इजहार करने के लिये वह महिलाओं पर रुपये भी लुटा रहा था. इस दौरान किसी को भी जरा सी भी अहसास नहीं था कि वह परिवार की खुशियां छीन लेगा. बताया गया कि शिववीर ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दो सगे भाई, बहनोई, पारिवारिक मित्र व नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया था फिर खुद भी जान दे दी थी.

छह माह का किट्टू ही अब आखिरी आस: परिवार में अब छह माह का किट्टू ही बाबा-दादी की आखिरी आस बचा है. पिता सुभाष यादव व उनकी पत्नी शारदा देवी व शिववीर की पत्नी ही घर के शेष सदस्य बचे हैं. अभी तक इस हत्याकांड की असली वजह सामने नहीं आई है. यह भी सवाल उठ रहा है कि शिववीर ने आखिर इकलौते बहनोई को क्यों मार डाला. उसने अपनी बहन प्रियंका की ही मांग सूनी कर दी. वहीं, हत्यारोपी शिववीर की बहन प्रियंका का कहना है कि कर्ज जैसी कोई बात नहीं थी. छह माह पहले ही सात लाख रुपए का प्लाट खरीदा गया है. इसमें शिववीर ने 35 हजार रुपए दिए थे. इस वजह से कर्ज की कोई बात नहीं थी. वहीं, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक शिववीर के मोबाइल से किसी प्रकार की संदेहास्पद चैट नहीं मिली है, सामान्य चैटिंग ही मिली है.

ये भी पढ़ेंःमैनपुरी में दुल्हन सहित घर में सो रहे पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने खुद भी कर ली आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.