महोबा: जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर मतदान बहिष्कार कर दिया. बहिष्कार की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया और घंटों बाद ग्रामीण मतदान के लिए राजी हुए.
ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
सोमवार को जिला पंचायत सदस्य उपचुनाव को लेकर टिकरिया गांव के ग्रामीणों ने सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर चुनाव बहिष्कार कर दिया. इसकी सूचना पर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. घंटों बाद प्रशासन ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों से वोटिंग कराना शुरू किया. बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रामकली और सपा समर्थित प्रत्याशी ज्योति अहिरवार चुनावी मैदान में हैं.
ग्रामीण मुकेश राजपूत का कहना है कि हमारे यहां लाइट की समस्या है, जिसको लेकर विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है. इसके अलावा सड़क की भी समस्या है और इन्हीं सब कारणों से हम सब ग्रामीण इकठ्ठा होकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- महोबा में 156 फुट लंबे तिरंगे के साथ यात्रा निकालकर शहीदों किया नमन