महोबा: कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के सुगिरा गांव के पास हुए सड़क हादसे में 2 छात्रों की हुई मौत से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. छात्रों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम का माहौल है. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताते हुए पीड़ित परिजनों को 2 लाख मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है.
जानकारी के अनुसार, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे स्थित सुगिरा गांव के इंटर में पढ़ने वाले छात्र रोज की तरह साइकिल पर सवार होकर कुलपहाड़ कस्बे के गोविन्दनगर में संचालित कोचिंग सेन्टर में पढ़ने जा रहे थे. बीते गुरुवार को चार छात्र गांव से निकले ही थे कि झांसी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि 2 छात्र धर्मेन्द्र और कपिल विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो छात्र घायल हो गए. घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
गांव में मचा कोहराम
वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने झांसी-मिर्जापुर हाइवे जाम कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ कुलपहाड़ भी पहुंचे. मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत से परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने पीड़ित परिजनों को 2 लाख मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने जिले के अधिकारियों को पीड़ित परिजनों की हरसम्भव मदद के निर्देश दिए हैं.
कपिल इंटर में पढ़ रहा था और वह एयरफोर्स में जाना चाहता था, क्योंकि हम खुद एयरफोर्स की तैयारी कर रहे हैं, कपिल पढ़ाई में बहुत होशियार था.
-हरीओम, मृतक का भाई
रोज की तरह कपिल अपने सहपाठियों के साथ गांव से कुलपहाड़ साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहा था. रास्ते में एक्सीडेंट हो जाने से दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि दो साथी घायल हो गए. कपिल पढ़ने में बहुत होशियार था.-मूलचंद्र, मृतक का चाचा
हमारा भाई कोचिंग जा रहा था, एक्सीडेंट में मौत हो गई. हमारे भाई का सपना आईएएस व आईपीएस बनकर देश का नाम रोशन करना था. हम चार भाई हैं, हम भी आर्मी की तैयारी कर रहे हैं.-शैलेन्द्र, मृतक का भाई
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुगिरा से छात्र साइकिल से कोचिंग पढ़ने जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो घायलों का उपचार चल रहा है.-आरके गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक