महोबा: जिले में दबंग महिला की प्रताड़ना से परेशान स्थानीय लोगों ने मंगलवार की रात नगर पालिका सभासद के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर दबंग महिला के खिलाफ शिकायती पत्र सौंप पुलिस से न्याय की मांग की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि दबंग महिला के अनैतिक कार्यों से पूरे इलाके के लोग परेशान हैं. शिकायत करने पर उक्त महिला लोगों को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देती है. इसी के चलते आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के नारूपुरा इलाके का है. यहां के रहने वाले लोगों ने देर रात कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाली बेटीबाई नामक महिला रोजाना आग में मिर्च डालकर धुआं फैलाती है. महिला के खुले में पाले गए कुत्तों से स्थानीय लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. मिर्च के धुएं से बच्चों और बुजुर्गों का दम घुटता है.
इसे भी पढे़-बरेली में खाने के सामान को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने पति को मारा चाकू
महिला से आग जलाने को मना करने पर वह फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देती है. महिला की दबंगई से परेशान होकर नारुपुरा इलाके के रहने वाले स्थानिय लोगों ने क्षेत्रीय सभासद नरेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा. आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस ने आक्रोशित लोगों को आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े-एक ही कंपनी की बाइक चुराने वाले चोर गिरफ्तार, 14 बरामद