महोबा: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे हालत में गरीब तबके के लोग दो जून की रोटी के लिए मोहताज हो गए हैं. जिले में ऐसे बेसहारों की मदद के लिए समाजसेवियों ने भोजन देने का बीणा उठाया गया है. लंच पैकेट के माध्यम से उन तक भोजन पहुंचाया जा रहा है.
जिले में लॉकडाउन के दौरान गरीब, बेसहारा और अस्पताल में मरीजों के साथ रहने वाले तीमारदारों को दो वक्त की रोटी मिलना सबसे बड़ी परेशानी बन गई है. ऐसे हालत से निपटने के लिए समाजसेवियों द्वारा उन तक भोजन पहुंचाने का बीणा उठाया गया, जिसके लिए एक स्थान पर खाना बनवाकर उसे लंच बॉक्स में पैक कराकर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
इसके अलावा लॉकडाउन में लगे पुलिसकर्मी जो सुबह से निकलकर अपनी ड्यूटी में लग जाते हैं, उन्हें खाना तक नसीब नहीं हो पाता. ऐसे जवानों को भी लंच बॉक्स मुहैया कराया जा रहा है. लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं. कोरोना की यह जंग हर हाल में जीतनी है, जिसके लिए सभी लोग लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-झांसी: लॉकडाउन से बेहाल मजदूर, गुड़गांव से महोबा पैदल जा रहा परिवार
वहीं इस मुहिम में लगे समाजसेवी संजय कहते हैं कि यह बहुत बड़ी महामारी है और हम लोगों का यही प्रयास है कि जो भूखे हैं उनको भोजन नसीब करा सकें. इसके अलावा यह समाज से जुड़ा काम है और इसमें सभी लोग सहयोग करें. मोदी जी के प्रयासों को सफल बनाए, ताकि हमारा देश महामारी से बच सके.