महोबा: प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला कबरई थानाक्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छानीकलां मोड़ के पास का है. यहां तेज रफ्तार डम्फर ने रोड़ के किनारे खड़े बाइक सवार शिक्षामित्र को कुचल दिय़ा. हादसा इतना भीषण था कि पास में खड़ी दूसरी बाइक को भी डम्फर रौंदते हुए हाइवे किनारे गहरी खाई में घुस गया. इस हादसे में उसकी मौके पर पर ही मौत हो गई. शिक्षामित्र की मौत की खबर सुन शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. आनन-फानन में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों सहित कई शिक्षक अस्पताल में इकठ्ठा हो गए. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि शिक्षामित्र बीएलओ के काम से तैनाती स्थल से जिला मुख्यालय जा रहा था.
क्या था मामला
मामला कबरई थानाक्षेत्र के कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित छानीकलां मोड़ के पास का है, जहां कबरई ब्लॉक के छानीकलां गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात रामेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र रामअवतार की बीएलओ के काम में ड्यूटी लगाई गई थी. उसी के काम से वह महोबा जिला मुख्यालय जा रहा था. रामेन्द्र जैसे ही छानीकलां मोड़ के पास पहुंचे तभी किसी का फोन आने के चलते उन्होंने बाइक को हाइवे के किनारे खड़ा कर दिया और बाइक पर ही बैठकर मोबाइल से बात करने लगा. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर ने शिक्षक सहित हाइवे किनारे खड़ी एक और बाइक को रौंद दिया. इस दौरान तेज रफ्तार डम्फर हाइवे किनारे गहरी खाई में जा गिरा. हादसा इतना भीषण था कि शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे में शिक्षक की मौत की खबर सुनकर शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. आनन फानन में बीएसए सूर्यभान सिंह सहित दर्जनों शिक्षक जिला अस्पताल में इकठ्ठा हो गए. बीएसए सूर्यभान सिंह ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी को इसकी सूचना दे दी है.