महोबा: पुलिस लाइन में आज नवागन्तुक पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो की ट्रेनिंग ली और दंगा निरोधक का अभ्यास कराया. अभ्यास के दौरान हैंड ग्रेनेड को कब और कैसे यूज करना है, इसके टिप्स दिए गए. हालांकि अभ्यास के दौरान कई ग्रेनेड फेल भी रहे. माना यह जा रहा है कि आने वाले समय में पुलिस पूरी तरह चौकस रहे. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो.
क्या है पूरा मामला
- मामला महोबा जिले का है.
- यहां पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतो की ट्रेनिंग ली और दंगा निरोधक का अभ्यास कराया.
- अभ्यास के दौरान कई ग्रेनेड फेल भी रहे.
इसे भी पढ़ें:- राजधानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर
आज दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी देने और उन्हें यूज कैसे करना है, इसके लिए बुलाया गया था, जिसका अभ्यास कराया गया. ताकि आने वाले समय में कोई परेशानी न हो. इस दौरान कुछ औजार चले और कुछ नहीं. यही सब चेक करने के लिए अभ्यास कराया गया है .
-मणिलाल पाटीदार, पुलिस अधीक्षक