महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में बीते 5 अगस्त को एक युवक का शव गांव के बाहर कुएं में पड़ा मिला था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक युवक की प्रेमिका ने अपनी मां और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक की हत्या को अंजाम दिया था.
ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु-
- महोबा में 5 अगस्त को एक युवक का शव गांव के बाहर कुएं में मिला था.
- पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- एसपी ने बताया कि युवक की प्रेमिका ने अपनी मां और रिश्तेदारों संग मिलकर युवक की हत्या की थी.
5 अगस्त को मिला था युवक का शव
यूपी के महोबा में बीते एक सप्ताह से लापता युवक का शव शनिवार को गांव के बाहर कुएं में पड़ा मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की शिकायत कुलपहाड़ पुलिस से की थी. परिजनों ने गांव की ही एक युवती पर राममिलन का अपहरण करने की आंशका जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें- गांव के बाहर कुएं में मिला युवक का शव
एसपी मणिलाल पाटीदार ने दी जानकारी
एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया कि प्यार के रिश्ते में दरार आने के चलते युवती ने अपनी मां और रिश्तेदारों संग मिलकर युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवक की प्रेमिका समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.