महोबा : कहते हैं कि नोटों में गरमी होती है. और इसी बात को सच कर दिखाया महोबा के एक शख्स ने. उसने सरदी से बचने के लिए 5-5 सौ के नोटों में ही आग लगा दी. और कुछ इस तरह से उसने सरदी के सितम को दूर कर दिया. जले हुए नोट इस बात की गवाही खुद दे रहे हैं. हैरान कर देने वाला यह मामला महोबा से सामने आया है.
पांच-पांच सौ के नोट जलाकर सर्दी को मात
महोबा शहर के पुरानी सब्जी मंडी की तस्वीरें हैं ये. सुबह का वक्त था. हाड़ कंपाने वाली ठंड से हर कोई परेशान था. सर्दी की ठिठुरन से बचने के लिए एक शख्स भी परेशान था. और फिर उसने पांच-पांच सौ रुपये के नोट जलाकर सर्दी को मात दे डाला. 5-5 सौ के जलते नोटों को देखकर बगल से गुजर रहे लोगों के कदम अपने आप थम गए. राहगीरों ने जलते नोटों को देख कर उसे बुझाने की भी कोशिश की. मामले की जानकारी पुलिस तक भी पहुंच गई. आनन-फानन में पुलिस वाले भी मौके पर पहुंच गए. मौके से जले और अधजले नोट बरामद किए गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जब मामले की पड़ताल की गई तो पता चला कि जिस जगह नोटों को जलाया गया था वहां कूड़ा डाला जाता है. कूड़ा डालने वाले जब चले गए तब वहां एक मानसिक तौर पर विक्षिप्त शख्स पहुंचा और उसने कूड़े के ढेर में आग लगा दी. कूड़े के ढेर में नोट भी थे और वह भी जलने लगे. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने नोट, चाकू और मोबाइल फोन बरामद किया. अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.