महोबा : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुधवार को टिकट चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे एक ऐसा शख्स चढ़ा, जो खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहा था. शक होने पर जब उससे पूछताछ शुरू हुई तो एक-एक कर उसके कारनामे सामने आने लगे. पुलिस उस पर मुकदमा दर्ज कर उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. उसे जेल भेज दिया गया है.
टिकट मांगने पर टीटीई से भिड़ा :मामला महोबा रेलवे स्टेशन का है. बुधवार शाम टिकट चेकिंग में लगे टीटीई ने एक शख्स को एसी कोच से उतरते देखा. टीटीई ने उसे रोककर टिकट मांगा तो उस शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. इसके साथ ही उसने एक आईकार्ड भी दिखाया. टीटीई के सवाल- जवाब करने पर वह रौब दिखाने लगा. इस पर टीटीई ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद जीआरपी उसे थाने ले गई.
सख्ती के बाद ढीले पड़े तेवर, बताई सारी कहानी : जीआरपी के सामने भी पकड़ा गया शख्स खुद को सीबीआई अधिकारी बताता रहा. जब पुलिस ने सख्ती की तो उसकी अकड़ ढीली पड़ गई. इसके बाद उसने सारी कहानी बयां कर दी. पुलिस को बताया कि उसके पास कई और फर्जी आईडी कार्ड भी हैं, जिनको दिखाकर वह ट्रेन के एसी कोच में बिना टिकट यात्रा करता था.
प्रधानमंत्री कार्यालय का भी फर्जी आईडी कार्ड मिला : खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले शख्स के पास जो बरामदगी हुई, उससे पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो प्रधानमंत्री कार्यालय, राजस्थान में मुख्यमंत्री कार्यालय के फर्जी आईडी कार्ड मिले. इसके अलावा कई अन्य विभागों के फर्जी आईडी कार्ड भी जब्त किए गए.
मिर्जापुर का है रहने वाला : खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले शख्स ने पूछताछ के दौरान अपना नाम प्रवेश दुबे, निवासी मिर्जापुर बताया. प्रवेश अक्सर ट्रेनों मे फर्जी आईडी कार्ड दिखाकर अपराधों को अंजाम देता था. जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. साथ ही उसके आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें : महोबा में दूसरी बेटी होने पर शिक्षक ने पत्नी को पीटकर घर से निकाला
यह भी पढ़ें : महोबा में 30 घंटे से लापता युवती का शव तालाब में उतराता मिला, रेप के बाद हत्या का आरोप