ETV Bharat / state

बीमार है महोबा का जिला अस्पताल, बाहर से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने को मजबूर तीमारदार - उत्तर प्रदेश खबर

यूपी के महोबा जिले में मरीजों को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है. यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि, मरीजों के इलाज में लगने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर तक को बाहर से खरीदना पड़ रहा है.

ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से लाने को मजबूर तीमारदार
ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से लाने को मजबूर तीमारदार
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 12:15 PM IST

महोबा: प्रदेश सरकार भले ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा करती है, लेकिन जिले के सरकारी अस्पताल के हाल ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, मरीजों को लगने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर तीमारदार बाजार से खरीदने को मजबूर हैं, जबकि जिला अस्पताल यह सभी सुविधाएं देने का दावा करती हैं. मरीजों को अस्पतालों में आक्सीजन की सुविधाएं न होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े करती हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से लाने को मजबूर तीमारदार

जिला अस्पताल में 26 वर्षीय जावेद संक्रमण बीमारी से ग्रसित हैं, बीते 6 दिनों से उसका इलाज चल रहा है. जावेद के परिजनों को इलाज के लिए उपयोगी ऑक्सीजन के सिलेंडर्स बाहर से लाने पड़ रहे हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद भी आखिर बाहर से सिलेंडर क्यों मंगवाया जा रहा है. वहीं तीमारदारों का आरोप है कि उन्हें अस्पतालों में सुविधाएं नहीं दी जा रही है. हमें बाहर से दवाइयां और ऑक्सीजन के सिलेंडर लाने पड़ रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- महोबाः पुरानी रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या

हम लोगों को मजबूरन बाहर से साढ़े छह सौ से आठ सौ रुपए का सिलेंडर लाना पड़ता है. अभी तक हम लोग आठ सिलेंडर ला चुके है. हमे आर्थिक तौर पर काफी परेशानी होती है, लेकिन अस्पताल प्रशासन एक नहीं सुन रहा.
फैसल, तीमारदार

हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है और हम लोग किसी भी तीमारदार से बाहर से सिलेंडर लाने को नहीं कहते .
डॉ. यतीन्द्र पुरवार, जिला अस्पताल

महोबा: प्रदेश सरकार भले ही मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का दावा करती है, लेकिन जिले के सरकारी अस्पताल के हाल ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, मरीजों को लगने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर तीमारदार बाजार से खरीदने को मजबूर हैं, जबकि जिला अस्पताल यह सभी सुविधाएं देने का दावा करती हैं. मरीजों को अस्पतालों में आक्सीजन की सुविधाएं न होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े करती हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से लाने को मजबूर तीमारदार

जिला अस्पताल में 26 वर्षीय जावेद संक्रमण बीमारी से ग्रसित हैं, बीते 6 दिनों से उसका इलाज चल रहा है. जावेद के परिजनों को इलाज के लिए उपयोगी ऑक्सीजन के सिलेंडर्स बाहर से लाने पड़ रहे हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर होने के बावजूद भी आखिर बाहर से सिलेंडर क्यों मंगवाया जा रहा है. वहीं तीमारदारों का आरोप है कि उन्हें अस्पतालों में सुविधाएं नहीं दी जा रही है. हमें बाहर से दवाइयां और ऑक्सीजन के सिलेंडर लाने पड़ रहे हैं, जिससे वह काफी परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें- महोबाः पुरानी रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या

हम लोगों को मजबूरन बाहर से साढ़े छह सौ से आठ सौ रुपए का सिलेंडर लाना पड़ता है. अभी तक हम लोग आठ सिलेंडर ला चुके है. हमे आर्थिक तौर पर काफी परेशानी होती है, लेकिन अस्पताल प्रशासन एक नहीं सुन रहा.
फैसल, तीमारदार

हमारे पास पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है और हम लोग किसी भी तीमारदार से बाहर से सिलेंडर लाने को नहीं कहते .
डॉ. यतीन्द्र पुरवार, जिला अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.