महोबा: महोबकंठ थानाक्षेत्र में छेड़खानी से परेशान और आरोपियों पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई न होने के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर आरोपी को बचाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती की मौत के बाद एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही थाना-प्रभारी की लापरवाही को लेकर जांच की बात कही है.
बता दें कि मामला जिले के महोबकंठ थानाक्षेत्र का है. परिजनों के मुताबिक बीते 22 दिसंबर को पीड़िता कचरा फेंकने के लिए घर से बाहर गई तो गांव के ही रहने वाले उदयभान ने रास्ता रोककर उसके साथ अश्लील हरकरें की. इसके साथ ही आरोपी जबरन कोर्ट मैरिज के लिए धमकाने लगा. पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई. परिजनों ने बताया कि मामले को लेर वो जब आरोपी के घर पहुंचे तो उनके साथ आरोपी के गाली-गलौच करने के साथ धमकाने लगा. इसके बाद आए दिन आरोपी युवती को राह चलते छेड़ने लगा था.
पीड़िता और उसके पिता ने मामले की शिकायत महोबकंठ थाने के उच्चाधिकारियों से भी की थी. लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कदम नही उठाया. इस मामले के तकरीबन एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आहत युवती ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें- शादीशुदा युवक की छेड़छाड़ से क्षुब्ध किशोरी ने की आत्महत्या, यह है पूरा मामला
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर दी गई है. तीन आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. साथ ही थाना प्रभारी की लापरवाही को लेकर भी जांच हो रही है. जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप