महोबा: लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री गुरुवार को मृतक अधिवक्ता की त्रयोदशी के मौके पर उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. इसके बाद परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें हरसम्भव मदद और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
सात नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
समदनगर मोहल्ले में बीते दिनों सीनियर अधिवक्ता मुकेश पाठक ने अपने मकान में खुद को लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कबरई ब्लॉक प्रमुख चौधरी छत्रपाल सिंह यादव सहित 7 नामजद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की. इसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया गया. इस मामले को लेकर जनपद के अधिवक्ता लगातार न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए हड़ताल पर हैं.
राज्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय अधिवक्ता के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. परिजनों से मुलाकात कर सभी आरोपियों पर और भी कठोर कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह, चंदेल सदर विधायक राकेश गोस्वामी, बीजेपी जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर सहित बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिवक्ता के बेटे राहुल पाठक ने बताया कि मंत्री ने कहा कि जो भी मदद होगी वह करेंगे. साथ ही परिवार को सुरक्षा देने की मांग को भी पूरा करने को कहा है. राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि यह जो घटना हुई है बहुत दुखत और दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच टीम बन गई है. मामले में जितनी कठोर कार्रवाई हो सकती है की जाएगी.