महोबा: जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के अनुसार मृतक एक माह से घर पर ही रहता था और उसका इलाज चल रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के करबई थाना क्षेत्र के बमहौरी काजी गांव की है.
परिजनों के अनुसार, जब घर में कोई नहीं था, उसी समय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम लक्षण है. वहीं मृतक के भाई सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर था. पिछले एक माह से उसका इलाज चल रहा था. कबरई थाना के उप निरीक्षक राजेश मौर्य ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहले भी जिले में हो चुकी है आत्महत्या की घटनाएं
23 जून 2019 को शादी से चार दिन पहले एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. दरअसल महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में रहने वाले राजदीप तिवारी का नगर पालिका परिषद महोबा में तैनात सफाई इंस्पेक्टर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों बीते 4 वर्षों से एक साथ किराए के मकान में रहते थे. दोनों के बीच प्रेम को देखकर मृतक राजदीप के परिजन हमेशा विरोध करते थे.
वहीं अगस्त 2017 को संदिग्ध हालात में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम राजू था और वह पुरवा पनवाड़ी का निवासी था. उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.