ETV Bharat / spiritual

महाकुंभ में अखाड़ा वाक टूर; 2 हजार रुपये में करें संगम की प्राचीनता एवं सांस्कृतिक दर्शन, यहां होगी बुकिंग - MAHA KUMBH MELA 2025

प्रशिक्षित विशेषज्ञ एवं गाइड अखाड़ा वाक टूर में शामिल श्रद्धालुओं को देगे संगम की प्राचीनता एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी

महाकुंभ 2025.
प्रयागराज महाकुंभ 2025. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:32 PM IST

लखनऊ: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. पवित्र नदी गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में 26 फरवरी तक करोड़ों लोग डुबकी लगाएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीएसटीडीसी) ने विभिन्न पैकेज तैयार किए गए हैं. इन्हीं में से एक है, अखाड़ा वाक टूर पैकज. जिसके लिए विभाग ने 2000 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है.

ढाई घंटे का होगा टूरः पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपीएसटीडीसी परेड ग्राउंड के टेंट कॉलोनी से सुबह सात बजे से वाक टूर शुरू करेगा और 09ः30 बजे ढाई घंटे में विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण कराएगा. इन अखाड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. भ्रमण के लिए कम से कम पांच लोगों का ग्रुप होना चाहिए. पर्यटक इसकी बुकिंग upstdc.co.in से कर सकते हैं.

पांच लोगों का ग्रुप अनिवार्यः पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रयागराज मेले की विहंगम दृश्य अवलोकन के लिए 'अखाड़ा वाक टूर' की शुरुआत की गयी है. अखाड़ा वाक टूर में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को प्रयागराज की प्राचीनता बदलते स्वरूप और कुम्भ क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इसके लिए विशेषज्ञ तथा गाइड की व्यवस्था की गयी है. आखाड़ा वाक करने वाले कम से कम 5 लोग यूपीएसटीडीसी पर बुकिंग कराकर अखाड़ा वॉक टूर में शामिल हो सकते हैं.


कांबो पैकेज भी लांचः पर्यटन मंत्री ने बताया कि यूपीएसटीडीसी ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए कांबो पैकेज भी लांच किया है. 3500 रुपये में अखाड़ों के साथ-साथ नागा साधुओं, अघोरी संप्रदाय और कल्पवासियों को करीब से देखने-समझने का अवसर प्राप्त होगा. कांबो टूर पैकेज के तहत प्रतिदिन सुबह 07ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक भ्रमण कराया जा रहा है. इसकी समय अवधि करीब 5 घंटे की है. इसकी शुरुआत परेड ग्राउंड के टेंट कॉलोनी से होगी. टूर के दौरान प्रतिभागियों को वॉक एक्सपर्ट, मेले का नक्शा, एक प्रिंटेड हैंडआउट, इको-फ्रेंडली कैरी बैग तथा 1 बोतल मिनरल वॉटर उपलब्ध कराई जाएगी.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया अखाड़ों का इतिहास

  • श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा- भारत के सबसे प्रमुख और प्राचीन में से एक है, जिसका हिंदू संन्यासी परंपरा में महत्वपूर्ण स्थान है.
  • श्री पंचायती अखाड़ा- निरंजनी सबसे प्रभावशाली अखाड़ों में से एक है, जो हिंदू धर्म के शैव संप्रदाय से संबंधित है. निरंजनी का इतिहास एक सहस्त्राब्दी से भी अधिक पुराना है.
  • श्री पंच अटल अखाड़ा अखाड़े का इतिहास लगभग 1,400 वर्षों से अधिक पुराना है. दशनामी संन्यास परंपरा के सात अखाड़ों में से एक है. अटल अखाड़ा भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत में विशेष स्थान रखता है.
  • श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा-देश के 13 प्रमुख अखाड़ों में से एक, जो दशनामी सन्यास परंपरा का हिस्सा है.
  • श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा पंचायती- शैव संप्रदाय के सात प्रमुख अखाड़ों में से एक, अपनी अद्वितीय संरचना और महत्वपूर्ण परंपराओं के लिए विख्यात है.
  • श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा-इसे 6वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था. यह ऐतिहासिक अखाड़ा काशी के दशाश्वमेध घाट पर स्थित है.
  • श्री पंचदशनाम अग्नि अखाड़ा- इसे श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा भी कहा जाता है. शैव संप्रदाय में अपनी विशिष्टता के लिए जाना जाता है. अग्नि अखाड़ा अपनी विशिष्ट प्रथाओं और रीति-रिवाजों का पालन करता है.
  • श्री दिगंबर अनी अखाड़ा-बैरागी वैष्णव संप्रदाय के तीन प्रमुख अखाड़ों में से एक है. यह अपनी समृद्ध परंपराओं और विशिष्ट प्रथाओं के लिए प्रसिद्ध है.
  • श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा-संत अभयराम दास जी द्वारा स्थापित यह अयोध्या के सबसे प्रभावशाली अखाड़ों में से एक है.
  • श्री पंच निर्माेही अनी अखाड़ा- संत रामानंद द्वारा स्थापित हिन्दू संप्रदाय का प्रमुख अखाड़ा है. यह सादगी, ब्रह्मचर्य और प्रभु श्रीराम की भक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.
  • श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन-सन 1825 में हरिद्वार में स्थापित, उदासीन संप्रदाय का एक प्रमुख संस्थान है. इसकी स्थापना निर्वाण बाबा प्रीतम दास महाराज ने की थी.
  • श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन- इसे उदासीन पंचायती नया अखाड़ा भी कहा जाता है. 1913 से अखाड़ा अपने संप्रदाय का प्रतिनिधित्व कर रहा है.
  • श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा-स्थापना 1862 में हुई थी. अखाड़े का इतिहास सिख मठवासी परंपराओं के विकास और समेकन को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें-आत्महत्या नहीं करने देगा ये महामृत्युंजय यंत्र; महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा अनुष्ठान, श्रद्धालुओं को मिलेंगे अभिमंत्रित 11 लाख रुद्राक्ष

लखनऊ: तीर्थराज प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए पर्यटन विभाग ने एक नई व्यवस्था शुरू की है. पवित्र नदी गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में 26 फरवरी तक करोड़ों लोग डुबकी लगाएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (यूपीएसटीडीसी) ने विभिन्न पैकेज तैयार किए गए हैं. इन्हीं में से एक है, अखाड़ा वाक टूर पैकज. जिसके लिए विभाग ने 2000 रुपये शुल्क निर्धारित की गई है.

ढाई घंटे का होगा टूरः पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपीएसटीडीसी परेड ग्राउंड के टेंट कॉलोनी से सुबह सात बजे से वाक टूर शुरू करेगा और 09ः30 बजे ढाई घंटे में विभिन्न अखाड़ों का भ्रमण कराएगा. इन अखाड़ों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. भ्रमण के लिए कम से कम पांच लोगों का ग्रुप होना चाहिए. पर्यटक इसकी बुकिंग upstdc.co.in से कर सकते हैं.

पांच लोगों का ग्रुप अनिवार्यः पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रयागराज मेले की विहंगम दृश्य अवलोकन के लिए 'अखाड़ा वाक टूर' की शुरुआत की गयी है. अखाड़ा वाक टूर में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को प्रयागराज की प्राचीनता बदलते स्वरूप और कुम्भ क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. इसके लिए विशेषज्ञ तथा गाइड की व्यवस्था की गयी है. आखाड़ा वाक करने वाले कम से कम 5 लोग यूपीएसटीडीसी पर बुकिंग कराकर अखाड़ा वॉक टूर में शामिल हो सकते हैं.


कांबो पैकेज भी लांचः पर्यटन मंत्री ने बताया कि यूपीएसटीडीसी ने श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधा के लिए कांबो पैकेज भी लांच किया है. 3500 रुपये में अखाड़ों के साथ-साथ नागा साधुओं, अघोरी संप्रदाय और कल्पवासियों को करीब से देखने-समझने का अवसर प्राप्त होगा. कांबो टूर पैकेज के तहत प्रतिदिन सुबह 07ः00 बजे से दोपहर 12ः00 बजे तक भ्रमण कराया जा रहा है. इसकी समय अवधि करीब 5 घंटे की है. इसकी शुरुआत परेड ग्राउंड के टेंट कॉलोनी से होगी. टूर के दौरान प्रतिभागियों को वॉक एक्सपर्ट, मेले का नक्शा, एक प्रिंटेड हैंडआउट, इको-फ्रेंडली कैरी बैग तथा 1 बोतल मिनरल वॉटर उपलब्ध कराई जाएगी.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया अखाड़ों का इतिहास

  • श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा- भारत के सबसे प्रमुख और प्राचीन में से एक है, जिसका हिंदू संन्यासी परंपरा में महत्वपूर्ण स्थान है.
  • श्री पंचायती अखाड़ा- निरंजनी सबसे प्रभावशाली अखाड़ों में से एक है, जो हिंदू धर्म के शैव संप्रदाय से संबंधित है. निरंजनी का इतिहास एक सहस्त्राब्दी से भी अधिक पुराना है.
  • श्री पंच अटल अखाड़ा अखाड़े का इतिहास लगभग 1,400 वर्षों से अधिक पुराना है. दशनामी संन्यास परंपरा के सात अखाड़ों में से एक है. अटल अखाड़ा भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत में विशेष स्थान रखता है.
  • श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा-देश के 13 प्रमुख अखाड़ों में से एक, जो दशनामी सन्यास परंपरा का हिस्सा है.
  • श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा पंचायती- शैव संप्रदाय के सात प्रमुख अखाड़ों में से एक, अपनी अद्वितीय संरचना और महत्वपूर्ण परंपराओं के लिए विख्यात है.
  • श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा-इसे 6वीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित किया गया था. यह ऐतिहासिक अखाड़ा काशी के दशाश्वमेध घाट पर स्थित है.
  • श्री पंचदशनाम अग्नि अखाड़ा- इसे श्री शंभू पंच अग्नि अखाड़ा भी कहा जाता है. शैव संप्रदाय में अपनी विशिष्टता के लिए जाना जाता है. अग्नि अखाड़ा अपनी विशिष्ट प्रथाओं और रीति-रिवाजों का पालन करता है.
  • श्री दिगंबर अनी अखाड़ा-बैरागी वैष्णव संप्रदाय के तीन प्रमुख अखाड़ों में से एक है. यह अपनी समृद्ध परंपराओं और विशिष्ट प्रथाओं के लिए प्रसिद्ध है.
  • श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा-संत अभयराम दास जी द्वारा स्थापित यह अयोध्या के सबसे प्रभावशाली अखाड़ों में से एक है.
  • श्री पंच निर्माेही अनी अखाड़ा- संत रामानंद द्वारा स्थापित हिन्दू संप्रदाय का प्रमुख अखाड़ा है. यह सादगी, ब्रह्मचर्य और प्रभु श्रीराम की भक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.
  • श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन-सन 1825 में हरिद्वार में स्थापित, उदासीन संप्रदाय का एक प्रमुख संस्थान है. इसकी स्थापना निर्वाण बाबा प्रीतम दास महाराज ने की थी.
  • श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन- इसे उदासीन पंचायती नया अखाड़ा भी कहा जाता है. 1913 से अखाड़ा अपने संप्रदाय का प्रतिनिधित्व कर रहा है.
  • श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा-स्थापना 1862 में हुई थी. अखाड़े का इतिहास सिख मठवासी परंपराओं के विकास और समेकन को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें-आत्महत्या नहीं करने देगा ये महामृत्युंजय यंत्र; महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा अनुष्ठान, श्रद्धालुओं को मिलेंगे अभिमंत्रित 11 लाख रुद्राक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.