महोबा: जिले में पत्नी और बच्ची के रहते हुए पति द्वारा दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पहली पत्नी ने महोबा पहुंचकर पुलिस और प्रशासन से शादी रोकने और चार साल के बच्चे को न्याय दिलाने की गुहार लगाई. पीड़ित महिला ने पति पर पहले ही मारपीट और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.
लखनऊ के कृष्णानगर थाना निवासी संजू सोनकर ने बताया कि 25 नवंबर 2013 को उसकी शादी महोबा जिले के चरखारी थाना कस्बा निवासी दीपक से तय हुई थी. दीपक अक्सर उसके साथ मारपीट करता था और दहेज की मांग कर रहा था. 28 नवंबर 2015 को उसकी पुत्री का जन्म हुआ, लेकिन दीपक अपनी हरकतों से उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा.
संजू ने बताया कि उसे आज पता चला कि उसका पति दीपक श्रीनगर थाना कस्बे के भैरोगंज में एक महिला से दूसरी शादी करने जा रहा है. पीड़िता ने महोबा एसपी से न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता का रो-रोकर बुरा हाल है. उसे न्याय की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
पीड़िता की वकील ने बताया कि संजू सोनकर की शादी 2013 में दीपक नाम के लड़के के साथ महोबा में हुई थी. वकील ने आरोप लगाया कि उसका पति महिला से लगातार मारपीट करता रहा और 5 लाख रुपये की मांग करता रहा. पैसे न देने पर वह दूसरी शादी की धमकी देता था. दीपक ने संजू सोनकर के घर जाकर उनकी मां से भी मारपीट की, जिसकी एफआईआर लखनऊ के कृष्णनगर थाने में दर्ज है. इसके अलावा एक मुकदमा भी दर्ज है.
पीड़िता की वकीन ने कहा कि उसका पति आज दूसरी शादी कर रहा है. इसलिए हम लोग महोबा आए. अधिकारियों से मुलाकात की, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दहेज लोभी दूसरी शादी न कर पाए.