ETV Bharat / state

महोबा में बगैर अग्निशमन विभाग के एनओसी के चल रहे होटल और मैरिज लॉन

यूपी के महोबा में अधिकतर होटल और मैरिज लॉन बगैर अग्निशमन विभाग की एनओसी के ही संचालित हैं. चेकिंग के दौरान सभी होटलों को एक माह के भीतर एनओसी कराने के आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी भी होटलों की एनओसी नहीं कराई गई है.

etv bharat
बिना एनओसी के संचालित हो रहे होटल.
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:33 AM IST

महोबा: जिले में अधिकतर होटल और मैरिज लॉन बगैर अग्निशमन विभाग की एनओसी के ही संचालित हैं. फायर बिग्रेड प्रभारी जाहिर सिंह का कहना है कि होटलों की चेकिंग के दौरान कई होटल बिना अग्निशमन यंत्र के पाए गए, जिन्हें एक माह के अंदर एनओसी लेने को कहा गया था, लेकिन अभी तक किसी ने भी एनओसी नहीं ली है.

बिना एनओसी के संचालित हो रहे होटल.
बिना एनओसी के संचालित हो रहे होटलदेश की राजधानी में हुए भीषण हादसे के बाद भी महोबा जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. जिले में अधिकतर होटल और मैरिज हाउस बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के ही संचालित हैं. शायद जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.रिन्यूवल नहीं हुई एनओसीजिले के कई होटल और मैरिज लॉन सड़क किनारे ही संचालित हैं. इनमें से अधिकत्तर होटल और मैरिज मालिकों द्वारा अग्निशमन विभाग द्वारा एनओसी नहीं ली गई है. जिन होटल मालिकों द्वारा ली भी गई है तो उन्होंने दोबारा रिन्यूवल कराने की जहमत नहीं उठाई.धड़ल्ले से संचालित हो रहे होटलअग्निशमन विभाग द्वारा एक माह पूर्व सभी होटलों की चेकिंग कर उन्हें एनओसी के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन आज तक कोई भी होटल मालिक और मैरिज लॉन मालिकों द्वारा एनओसी नहीं ली गई. होटल मालिक धड़ल्ले से अपने होटलों को संचालित कर रहे हैं.

इसे भी पढें:- महोबा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, मौत

फायर बिग्रेड के अधिकारी ने दी जानकारी
फायर बिग्रेड के प्रभारी जाहिर सिंह ने बताया कि जिले में होटलों की चेकिंग के दौरान कई होटल बिना अग्निशमन यंत्र के पाए गए, जिन्हें एक माह के अंदर विभाग से एनओसी लेने का आदेश दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी न एनओसी नहीं ली है. मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

महोबा: जिले में अधिकतर होटल और मैरिज लॉन बगैर अग्निशमन विभाग की एनओसी के ही संचालित हैं. फायर बिग्रेड प्रभारी जाहिर सिंह का कहना है कि होटलों की चेकिंग के दौरान कई होटल बिना अग्निशमन यंत्र के पाए गए, जिन्हें एक माह के अंदर एनओसी लेने को कहा गया था, लेकिन अभी तक किसी ने भी एनओसी नहीं ली है.

बिना एनओसी के संचालित हो रहे होटल.
बिना एनओसी के संचालित हो रहे होटलदेश की राजधानी में हुए भीषण हादसे के बाद भी महोबा जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. जिले में अधिकतर होटल और मैरिज हाउस बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के ही संचालित हैं. शायद जिला प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.रिन्यूवल नहीं हुई एनओसीजिले के कई होटल और मैरिज लॉन सड़क किनारे ही संचालित हैं. इनमें से अधिकत्तर होटल और मैरिज मालिकों द्वारा अग्निशमन विभाग द्वारा एनओसी नहीं ली गई है. जिन होटल मालिकों द्वारा ली भी गई है तो उन्होंने दोबारा रिन्यूवल कराने की जहमत नहीं उठाई.धड़ल्ले से संचालित हो रहे होटलअग्निशमन विभाग द्वारा एक माह पूर्व सभी होटलों की चेकिंग कर उन्हें एनओसी के लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन आज तक कोई भी होटल मालिक और मैरिज लॉन मालिकों द्वारा एनओसी नहीं ली गई. होटल मालिक धड़ल्ले से अपने होटलों को संचालित कर रहे हैं.

इसे भी पढें:- महोबा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, मौत

फायर बिग्रेड के अधिकारी ने दी जानकारी
फायर बिग्रेड के प्रभारी जाहिर सिंह ने बताया कि जिले में होटलों की चेकिंग के दौरान कई होटल बिना अग्निशमन यंत्र के पाए गए, जिन्हें एक माह के अंदर विभाग से एनओसी लेने का आदेश दिया गया था, लेकिन अभी तक किसी न एनओसी नहीं ली है. मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर- देश की राजधानी में हुए भीषण हादसे के बाद भी महोबा जिला प्रशासन सबक नही ले रहा है। जिले में अधिकत्तर होटल और मैरिज हाउस बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के संचालित है । शायद जिलाप्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ।

Body:वी/ओ- हम बात कर रहे है महोबा जिले की जहाँ दर्जनों होटल ,मैरिज हाउस सड़क किनारे संचालित है और ताज्जुब की बात तो यह है कि इनमें से अधिकत्तर होटल ,मैरिज मालिको द्वारा अग्निशमन बिभाग द्वारा एनओसी नही ली गई ।जिन होटल,मैरिज हाउस मालिको द्वारा ली भी गई तो उन्होंने दोवारा रिन्यूवल कराने की जेहमत नही समझी जबकि अग्निशमन विभाग द्वारा एक माह पूर्व सभी होटलों की चैकिंग कर उन्हें एनओसी के लिए नोटिस भी जारी किए थे लेकिन आज तक कोई भी होटल मालिक,मैरिज हाउस मालिको द्वारा एनओसी नही ली गई और धड़ल्ले से अपने होटलों को संचालित कर रहे है । शायद अब जिला प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है ।

Conclusion:बाईट-जाहिर सिंह (प्रभारी फायर बिग्रेड महोबा)- फायर बिग्रेड प्रभारी जाहिर सिंह कहते है कि जिले में होटलों की चेकिंग के दौरान कई होटल बिना अग्निशमन यंत्र के पाए गए। जिन्हें एक माह के अंदर बिभाग से एनओसी लेने को कहा गया था लेकिन अभी तक किसी न एनओसी नही ली । अब सबसे बड़ा सबाल यह उठता है कि जिले में आलाधिकारियों नेताओ की नाक के नीचे होटल संचालित है फिर भी कोई कार्यवाही नही होती ।

बाइट- जाहिर सिंह (प्रभारी फायर बिग्रेड महोबा)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
06306038548
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.