ETV Bharat / state

महोबा में एक साथ विदा हुईं 45 दुल्हनें - सामूहिक विवाह सम्मेलन

जिले में शनिवार को लोधी समाज जन कल्याण समिति के तत्वाधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. विवाह सम्मेलन के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 45 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. साथ ही परिजनों ने एक-दूसरे को शादी की मुबारकबाद दी.

महोबा में एक साथ विदा हुई 45 दुल्हनें
author img

By

Published : May 4, 2019, 9:30 PM IST

महोबा : जनपद में मुख्यालय के शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. विवाह सम्मेलन के मौके पर सुबह से ही वर-वधू पक्ष के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. सुबह 11 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए. शिशु शिक्षा निकेतन प्रांगण में मंडप बनाए गए थे.

महोबा में एक साथ विदा हुई 45 दुल्हनें.
  • दो पालियों में विधि-विधान और मंत्रों के बीच वर-वधू ने फेरे लिये.
  • विवाह समारोह में 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए.
  • सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मझलवारा निवासी भारती राजपूत का विवाह राठ निवासी चरण सिंह, करहरा कला निवासी रीति राजपूत का विवाह तिन्दौली निवासी संदीप राजपूत के साथ विवाह संपन्न हुआ.
  • विवाह आयोजन समिति ने 45 जोड़ों को दान स्वरूप बर्तन, कपड़े, मंगलसूत्र आदि गृहस्थी का सामान दिया.
  • वहीं गाजे-बाजे के साथ सभी नए जोड़ों को विदा किया.

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 45 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि खर्चीली शादियों के चलन के कारण गरीब तबके के लोग अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते है. इस सम्मेलन में वर-वधू पक्ष से कुछ नहीं लिया जाता है जिसकी जो इच्छा होती है वह दान करता है.

-महेश चंद्र राजपूत जिलाध्यक्ष

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 45 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि कम खर्चे में विवाह संपन्न होना. खर्चीली शादियों के चलते गरीब अपनी बच्चियों के हाथ पीले नहीं कर पाते, जहां एक बैंडबाजा में एक विवाह होता है तो यहां एक बैंडबाजा में 45 जोड़ों का विवाह हो रहा है.

-राम किशन राजपूत सचिव लोधी समाज

महोबा : जनपद में मुख्यालय के शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. विवाह सम्मेलन के मौके पर सुबह से ही वर-वधू पक्ष के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. सुबह 11 बजे से वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए. शिशु शिक्षा निकेतन प्रांगण में मंडप बनाए गए थे.

महोबा में एक साथ विदा हुई 45 दुल्हनें.
  • दो पालियों में विधि-विधान और मंत्रों के बीच वर-वधू ने फेरे लिये.
  • विवाह समारोह में 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए.
  • सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मझलवारा निवासी भारती राजपूत का विवाह राठ निवासी चरण सिंह, करहरा कला निवासी रीति राजपूत का विवाह तिन्दौली निवासी संदीप राजपूत के साथ विवाह संपन्न हुआ.
  • विवाह आयोजन समिति ने 45 जोड़ों को दान स्वरूप बर्तन, कपड़े, मंगलसूत्र आदि गृहस्थी का सामान दिया.
  • वहीं गाजे-बाजे के साथ सभी नए जोड़ों को विदा किया.

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 45 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि खर्चीली शादियों के चलन के कारण गरीब तबके के लोग अपनी बेटियों के हाथ पीले नहीं कर पाते है. इस सम्मेलन में वर-वधू पक्ष से कुछ नहीं लिया जाता है जिसकी जो इच्छा होती है वह दान करता है.

-महेश चंद्र राजपूत जिलाध्यक्ष

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 45 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है. इसका उद्देश्य यह है कि कम खर्चे में विवाह संपन्न होना. खर्चीली शादियों के चलते गरीब अपनी बच्चियों के हाथ पीले नहीं कर पाते, जहां एक बैंडबाजा में एक विवाह होता है तो यहां एक बैंडबाजा में 45 जोड़ों का विवाह हो रहा है.

-राम किशन राजपूत सचिव लोधी समाज

Intro:एंकर- महोबा जिले में आज लोधी समाज जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित किए गए सामूहिक विवाह सम्मेलन के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 45 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे परिजनों ने एक दूसरे को शादी की मुबारकबाद दी।


Body: मुख्यालय के शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित विवाह सम्मेलन के मौके पर सुबह से ही वर वधू पक्ष के लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई सुबह 11 बजे से ही वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हुए शिशु शिक्षा निकेतन प्रांगण में मंडप बनाए गए थे जहां पर दो बालियों में विधि विधान और मंत्रों के बीच वर वधू ने फेरे लिए इस मौके पर 45 जोड़ी एक दूजे के हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान मझलवारा निवासी भारती राजपूत का विवाह राठ निवासी चरण सिंह, करहरा कला निवासी रीति राजपूत का विवाह तिन्दौली निवासी संदीप राजपूत, सिजहरी निवासी क्रांति राजपूत का विवाह ननौरा निवासी सुमित राजपूत के साथ विवाह संपन्न हुआ इसके साथ ही कुल 45 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए इस मौक़े पर आयोजन समिति ने सभी 45 जोड़ों को दान स्वरूप बर्तन, कपड़े, मंगलसूत्र आदि गृहस्ती का सामान दिया और गाजे बाजे के साथ सभी नए जोड़ें को विदा किया गया।
इस मौके पर लोधी समाज के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र राजपूत ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में 45 जोड़ो का विवाह कराया जा रहा है और इसका उद्देश्य यह है कि खर्चीली शादियों के चलन के कारण गरीब तबके के लोग अपनी बेटियों के हाथ पीले नही कर पाते इस सम्मेलन में वर वधू पक्ष से कुछ नही लिया जाता जिसकी जो इच्छा होती है वह दान करता है।
बाइट- महेश चंद्र राजपूत (जिलाध्यक्ष)


Conclusion:वही लोधी समाज के सचिव राम किशन राजपूत ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 45 जोड़ो का विवाह कराया जा रहा है इसका उद्देश्य यह है कि कम खर्चे में विवाह संपन्न होना क्यो की खर्चीली शादियों के चलते गरीब अपनी बच्चियों के हाथ पीले नही कर पाते जहाँ एक बैंड बाजा में एक विवाह होता है तो यह एक बैंड बाजा में 45 जोड़ो का विवाह हो रहा है।
बाइट- राम किशन राजपूत (सचिव लोधी समाज)

तेज प्रताप सिंह
महोबा यूपी
09889466159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.