ETV Bharat / state

सरकारी एम्बुलेंस चालक का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती पत्नी की मौत - Pregnant woman dies in Women District Hospital

महोबा के महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सरकारी एम्बुलेंस चालक की गर्भवती पत्नी की मौत हो गई. घटना से परिजनों में कोहराम है.

etv bharat
गर्भवती महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 10:51 PM IST

महोबा: जनपद के महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से सरकारी एंबुलेंस चालक की गर्भवती पत्नी की मौत होने पर एंबुलेंस कर्मियों में नाराजगी है. उन्होंने महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है. नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबकि महोबा के किडारी गांव का रहने वाला सरकारी एंबुलेंस चालक विक्रम अपनी गर्भवती पत्नी सलोनी को लेकर महोबा के महिला जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां डॉक्टर द्वारा आसानी से डिलीवरी होने की बात कही गई थी. आरोप है कि तैनात डॉक्टर द्वारा इस कदर लापरवाही बरती गई कि उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग इसके पहले उसे लेकर जाते गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने जमकर हंगामा किया और महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- अभ्यर्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका का निरीक्षण करने का कानूनी अधिकारः हाईकोर्ट

पीड़ित पति विक्रम का कहना है कि जब वह खुद स्वास्थ्य महकमे में कार्य करता है तब भी उसे बेहतर इलाज नहीं मिल पाया तो आम लोगों को कैसे इलाज मिलता होगा. उसका आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते उसकी प्रसूता पत्नी की मौत हुई है, वहीं, मामले की जानकारी लगते ही नायाब तहसीलदार मनीष सिंह मौके पर पहुंच गए. समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा: जनपद के महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से सरकारी एंबुलेंस चालक की गर्भवती पत्नी की मौत होने पर एंबुलेंस कर्मियों में नाराजगी है. उन्होंने महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है. नायब तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के मुताबकि महोबा के किडारी गांव का रहने वाला सरकारी एंबुलेंस चालक विक्रम अपनी गर्भवती पत्नी सलोनी को लेकर महोबा के महिला जिला अस्पताल पहुंचा था, जहां डॉक्टर द्वारा आसानी से डिलीवरी होने की बात कही गई थी. आरोप है कि तैनात डॉक्टर द्वारा इस कदर लापरवाही बरती गई कि उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया. परिवार के लोग इसके पहले उसे लेकर जाते गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद एंबुलेंस कर्मियों ने जमकर हंगामा किया और महिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें- अभ्यर्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका का निरीक्षण करने का कानूनी अधिकारः हाईकोर्ट

पीड़ित पति विक्रम का कहना है कि जब वह खुद स्वास्थ्य महकमे में कार्य करता है तब भी उसे बेहतर इलाज नहीं मिल पाया तो आम लोगों को कैसे इलाज मिलता होगा. उसका आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा जानबूझकर लापरवाही बरती गई, जिसके चलते उसकी प्रसूता पत्नी की मौत हुई है, वहीं, मामले की जानकारी लगते ही नायाब तहसीलदार मनीष सिंह मौके पर पहुंच गए. समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.