महोबा: जिले की ग्रेनाइट पत्थर मंडी कबरई में अचानक पहाड़ में विस्फोट हो गया. विस्फोट में एक मजदूर की पत्थरों में दबकर मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन की कार्रवाई में जुट गई.
कैसे हुआ विस्फोट-
- मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के दूल्हा पहाड़ का है.
- बुधवार को पहाड़ पर ब्लास्टिंग के लिए पत्थरों में होल करके बारूद भर दी गई.
- लेकिन अचानक आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से ब्लास्ट हो गया.
- पहाड़ में काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए.
- पहाड़ से पत्थर गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई.
- कई मजदूर घायल हो गए और कई मजदूरों के पत्थरों के नीचे दबे होने की आशंका है.
- पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
- हादसा होते ही पहाड़ संचालक मौके से फरार हो गए जैसे उन्हें मजदूरों से कोई सरोकार ही नहीं था.
- पत्थर मंडी में पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं.
- लेकिन खनन माफिया चंद रुपये देकर मामले को दबा देते है.
- इस पहाड़ का खनन पट्टा 2016 में ही समाप्त किया जा चुका है.