ETV Bharat / state

इन्द्रकांत त्रिपाठी मामले में बड़ी सफलता, तत्कालीन थाना प्रभारी गिरफ्तार - महोबा में पूर्व थानाध्यक्ष देवेंद्र शुक्ला को स्वाट व सर्विलांस टीम ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हुई इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में बुधवार को बड़ी सफलता मिली. मामले में आरोपी तत्कालीन थाना प्रभारी देवेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 6:27 PM IST

महोबाः जिले बहुचर्चित क्रेशर एवं विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में बुधवार को बड़ी सफलता मिली. कबरई थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष को स्वाट व सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में निलंबित एसपी मणिलाल व अन्य पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं. सभी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है.

mahoba news
देवेंद्र शुक्ला

8 सितंबर को हुई थी घटना
उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में हलचल मचाने वाला इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत का मामला सितंबर का है. 8 सितंबर क्रेशर एवं विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी गोली से घायल मिले. 13 सितंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मामले में फरार चल रहे कबरई के तत्कालीन थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला को बुधवार को महोबा जिले की स्वाट और सर्विलांस टीम ने महोबकंठ थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. मामले में निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार और कांस्टेबल अरुण कुमार यादव अब भी फरार चल रहे हैं.

हुआ था वीडियो वायरल
आपको बता दें की क्रेशर एवं विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने वीडियो वायरल कर तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई देवेन्द्र कुमार शुक्ला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. साथ ही तत्कालीन एसपी और तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई के साथ ही कारोबारी ब्रह्मदत्त तिवारी, सुरेश सोनी पर अपनी हत्या की साजिश का भी आरोप लगाया था. वीडियो वायरल करने के अगले दिन ही कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी कबरई थानाक्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गोली लगी हालत में पाए गए थे. उनकी कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर 13 सितंबर को को कबरई थाने में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई देवेन्द्र कुमार शुक्ला, कारोबारी ब्रह्मदत्त तिवारी, सुरेश सोनी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जो बाद में हत्या में तब्दील हो गया था.

हत्या से बदलकर आत्महत्या
शासन की ओर से गठित एसआईटी की जांच में मृतक कारोबारी की मौत को हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या करार दिया गया था. दर्ज मुकदमा भी हत्या से आत्महत्या को प्रेरित करने में तब्दील हो गया था. मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित एसपी सहित सभी आरोपी फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ तक को लगाया गया था. बुधवार को महोबा जिले की स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने नाटकीय ढंग तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई देवेन्द्र कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.

कबरई के इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में फरार व वांछित चल रहे पूर्व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला को बुधवार को हमारी स्वाट व सर्विलांस टीम ने महोबकंठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

- अरुण कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, महोबा

महोबाः जिले बहुचर्चित क्रेशर एवं विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में बुधवार को बड़ी सफलता मिली. कबरई थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष को स्वाट व सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में निलंबित एसपी मणिलाल व अन्य पुलिसकर्मी अभी भी फरार हैं. सभी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप है.

mahoba news
देवेंद्र शुक्ला

8 सितंबर को हुई थी घटना
उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में हलचल मचाने वाला इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत का मामला सितंबर का है. 8 सितंबर क्रेशर एवं विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी गोली से घायल मिले. 13 सितंबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मामले में फरार चल रहे कबरई के तत्कालीन थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला को बुधवार को महोबा जिले की स्वाट और सर्विलांस टीम ने महोबकंठ थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. मामले में निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार और कांस्टेबल अरुण कुमार यादव अब भी फरार चल रहे हैं.

हुआ था वीडियो वायरल
आपको बता दें की क्रेशर एवं विस्फोटक कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी ने वीडियो वायरल कर तत्कालीन एसपी महोबा मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई देवेन्द्र कुमार शुक्ला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. साथ ही तत्कालीन एसपी और तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई के साथ ही कारोबारी ब्रह्मदत्त तिवारी, सुरेश सोनी पर अपनी हत्या की साजिश का भी आरोप लगाया था. वीडियो वायरल करने के अगले दिन ही कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी कबरई थानाक्षेत्र के झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गोली लगी हालत में पाए गए थे. उनकी कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर 13 सितंबर को को कबरई थाने में तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई देवेन्द्र कुमार शुक्ला, कारोबारी ब्रह्मदत्त तिवारी, सुरेश सोनी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जो बाद में हत्या में तब्दील हो गया था.

हत्या से बदलकर आत्महत्या
शासन की ओर से गठित एसआईटी की जांच में मृतक कारोबारी की मौत को हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या करार दिया गया था. दर्ज मुकदमा भी हत्या से आत्महत्या को प्रेरित करने में तब्दील हो गया था. मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित एसपी सहित सभी आरोपी फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ तक को लगाया गया था. बुधवार को महोबा जिले की स्वाट एवं सर्विलांस टीम ने नाटकीय ढंग तत्कालीन थानाध्यक्ष कबरई देवेन्द्र कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया.

कबरई के इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में कई लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इस मामले में फरार व वांछित चल रहे पूर्व थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला को बुधवार को हमारी स्वाट व सर्विलांस टीम ने महोबकंठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

- अरुण कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक, महोबा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.