महोबा : जिले मेंप्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण को दिखाने के लिए जहां व्यवस्था कीगई वहां कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा. मामला मुख्यालय के तहसील परिसर का है जहां देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि के संबोधन का सीधा प्रसारण देखने-सुनने के लिए तहसील सभागार में कार्यक्रम रखा गया. लेकिन यहां पर तहसील के कर्मचारी व अधिकारी फोटो खिंचवाकर चलते बने.
कार्यक्रम के दौरान मात्र दो चार किसान ही मौकेपर बैठकर संबोधन सुन रहे थे कि तभी अचानक लाइट चली जाने से किसान मायूस होकर लौट गए.
प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि कार्यक्रम को सुनने आये किसानों ने बताया कि वह मोदी द्वारा किसानों को दिए जाने वाले भाषण को सुनने आये हुए थे लेकिन कुछ देर बाद लाइट जाने से कार्यक्रम बंद हो गया जिससे वह संबोधन पूरा नही सुन सके.
सभागार में लगे कर्मचारी ने बताया कि जब तक लाइट आती रही लोग प्रोग्राम देखते रहे. लाइट जाने के बाद एक दो लोग ही बचे इतने लोगों के लिएजनरेटर नहीं चलेगा. 40-50 लोग होते तो हम जनरेटर चालू करते.