ETV Bharat / state

महोबा: कोरोना महामारी प्रभावितों की मदद के लिए आगे आया किसान, DM को सौंपा 51000 रुपये का चेक - farmer donates money for corona affected

महोबा में डीएम लोगों से कोरोना से प्रभावति लोगों की मदद के लिए आगे आने को कह रहे हैं. ऐसे में एक किसान ने आगे आकर डीएम को 51,000 रुपये का चेक सौंपा है. वहीं अगर आप भी कोरोना प्रभावित और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड केअर फण्ड या केंद्र सरकार द्वारा संचालित खाते में दान कर सकते हैं.

corona
किसान ने गरीबों की मदद के लिए बढ़ाए कदम.
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 9:57 AM IST

महोबा: कोरोना महामारी से पीड़ित व प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में 'पीड़ित सहायता कोष' में जनता और संस्थाएं दान दे सकते हैं. इसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने व राहत प्रदान करने के लिए होता है. उन्होंने बताया कि हाल में ही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड केअर फण्ड की स्थापना की.

इसका उपयोग जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सा विश्वविद्यालयों, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और राजकीय चिकित्सालयों में अवस्थापना और चिकित्सा सुविधाओं के लिए किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी से प्रभावित असहाय और गरीब लोगों की सहायता के लिए किसान महेश कुमार ने जिलाधिकारी को 51,000 रुपये का चेक दिया है. वे चाहते इस धनराशि का प्रयोग इस माहमारी से निपटने के लिए हो.

इस पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करना चाहते वे स्वेच्छा से दान कर सकते हैं.

इस खाते में दे सकते हैं स्वैइच्छिक दान:

बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांचकैंट रोड, लखनऊ
कोड 281571
खाताधारक का नाम CHIEF MINISTER'S DISTRESS RELIEF FUND
खाता संख्या 1378820696
आईएफएससी CBIN0281571

उक्त कोष में जमा की जाने वाली धनराशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80G के तहत आयकर में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है. वहीं लोग उत्तर प्रदेश कोविड केअर फण्ड में भी पैसे जमा कर सकते हैं.

इस खाते में भी जमा कर सकते हैं पैसा:

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांचसिविल सेक्रेट्रिएट, लखनऊ
खाताधारक का नाम UTTAR PRADESH COVID CARE FUND
खाता संख्या39245983072
आईएफएससी SBIN0006893

महोबा: कोरोना महामारी से पीड़ित व प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में 'पीड़ित सहायता कोष' में जनता और संस्थाएं दान दे सकते हैं. इसका उपयोग पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने व राहत प्रदान करने के लिए होता है. उन्होंने बताया कि हाल में ही कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड केअर फण्ड की स्थापना की.

इसका उपयोग जनसामान्य को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रदेश के राजकीय चिकित्सा विश्वविद्यालयों, राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और राजकीय चिकित्सालयों में अवस्थापना और चिकित्सा सुविधाओं के लिए किया जाएगा. कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी से प्रभावित असहाय और गरीब लोगों की सहायता के लिए किसान महेश कुमार ने जिलाधिकारी को 51,000 रुपये का चेक दिया है. वे चाहते इस धनराशि का प्रयोग इस माहमारी से निपटने के लिए हो.

इस पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि जो भी कोरोना प्रभावित लोगों की मदद करना चाहते वे स्वेच्छा से दान कर सकते हैं.

इस खाते में दे सकते हैं स्वैइच्छिक दान:

बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांचकैंट रोड, लखनऊ
कोड 281571
खाताधारक का नाम CHIEF MINISTER'S DISTRESS RELIEF FUND
खाता संख्या 1378820696
आईएफएससी CBIN0281571

उक्त कोष में जमा की जाने वाली धनराशि पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80G के तहत आयकर में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है. वहीं लोग उत्तर प्रदेश कोविड केअर फण्ड में भी पैसे जमा कर सकते हैं.

इस खाते में भी जमा कर सकते हैं पैसा:

बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
ब्रांचसिविल सेक्रेट्रिएट, लखनऊ
खाताधारक का नाम UTTAR PRADESH COVID CARE FUND
खाता संख्या39245983072
आईएफएससी SBIN0006893
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.