महोबा: जिले में उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री की जिला योजना समिति की बैठक का दिन बड़ा ही गर्मागर्मी भरा रहा. भाजपा के नेता ने अपनी ही सरकार के मंत्री के सामने पुलिस विभाग की भरी बैठक में फजीहत की और गंभीर आरोप लगाकर कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा किए.
- जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने की.
- इस दौरान विधायक, सांसद और जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे.
- इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा कानपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पंकज तिवारी ने पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगा कर पुलिस अधीक्षक पर निशाना साधा.
- पंकज तिवारी ने एसपी पर थाना प्रभारियों के ट्रांसफर, पोस्टिंग और विवादित थाना प्रभारी की रेपोस्टिंग में रुपयों के लेन देन का आरोप लगाया.
- पंकज तिवारी ने कहा कि जिले में इस समय पुलिस विभाग द्वारा बिना पैसे के कोई काम नहीं किया जाता है और क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन में पुलिस की भूमिका रहती है.
पुलिस की संरक्षण में अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है. हत्या जैसे मामलों के केस देरी से दर्ज किए जाते हैं. जबकि मुख्यमंत्री का आदेश है कि कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए. उसके बाबजूद भी पुलिस अधीक्षक भ्रष्ट ऑफिसरों को बढ़ावा दे रहे हैं.
पंकज तिवारी, कानपुर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा
हर किसी कार्यकर्ता को अपनी बात कहने का हक है. ऐसी कोई बात नहीं थी. हमारी सरकार की मंशा है कि हर गांव स्तर पर कानून व्यवस्था सही होनी चाहिए.
दारा सिंह, मंत्री