महोबा: अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी रबी की फसल नष्ट हो जाने से आहत किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. जानकारी पर गंभीर अवस्था में किसान को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां हालत ज्यादा खराब होने पर किसान को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.
मामला कुलपहाड़ तहसील के बगवाहा गांव का है. जहां पिछले 5 दिन से झमाझम हुई बारिश और ओलावृष्टि से 55 वर्षीय किसान रामगोपाल की लगभग 20 बीघा में खड़ी दलहन और रबी की फसल 70 से 80 फीसदी खराब हो गई. जिसके बाद किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि किसान को फांसी के फंदे पर लटकता देख आस पास के किसान मौके पर पहुंचे और किसान को पेड़ से नीचे उतारा और इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने किसान की हालत गंभीर होता देख झांसी मेडिकल रेफर कर दिया.
परिजनों ने बताया कि किसान रामगोपाल अपनी 10 बीघा खेती के अलावा तकरीबन 20 बीघा खेती बलकट पर लिए थे. इस बार फसल अच्छी थी, लेकिन अचानक हुई बारिश व ओलावृष्टि से उनकी पूरी फसल बर्बाद हो गई. जिससे किसान रामगोपाल परेशान हो गया और उसने फांसी से लटक कर आत्महत्या का प्रयास किया.
इसे भी पढे़ं- किसान ने की आत्महत्या, सूदखोरों से तंग आकर उठाया यह कदम