महोबाः कानून व्यवस्था का दम भरने वाली योगी सरकार के दावे की पोल उस वक्त खुल गयी, जब महोबा में मूलचंद्र कुशवाहा नाम के शख्स को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. हालांकि मृतक के बेटे की तहरीर पर करीब 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
बदमाशों को पुलिस का नहीं है खौफ
दरअसल, ये मामला शहर कोतवाली के समद नगर मुहल्ले का है. जहां मूलचन्द्र कुशवाहा का शव सोमवार की देर रात घर में पाया गया. उनके सिर में चोट के निशान थे. परिजनों का कहना है कि उनका किसी से भी कोई पुराना विवाद नहीं था. हाल ही में पड़ोस में एक मामले को लेकर थोड़ा सा विवाद चल रहा था. जिसकी पंचायत मृतक के कमरे में ही चल रही थी और दूसरे कमरे में उनका बेटा हिमांशू मौजूद था. काफी देर तक कमरे में हलचल न होने से बेटे ने जाकर देखा तो पिता का शव पड़ा हुआ था.
दूसरी तरफ मृतक के बेटे कैलाश के मुताबिक भाई का उसके पास फोन आया था कि पिता जी का विवाद हो गया है. जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचकर पिता जी को समझा-बुझाकर गेट के भीतर कर दिया. लेकिन सोमवार की देर रात करीब 6 लोग घर आये और पिता से बातें करने लगे. इसी दौरान कुछ समय बाद देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने इस मामले 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात की वजह का पता लगाने में जुट गयी है.