ETV Bharat / state

ऐसा क्या हुआ...कोरोना संक्रमितों को लेकर थाने पहुंच गई एम्बुलेंस - महोबा कोरोना न्यूज टुडे

यूपी के महोबा जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों ने एम्बुलेंस में हंगामा कर दिया. इसके बाद एम्बुलेंस कर्मी एम्बुलेंस को लेकर थाने पहुंच गए. आखिर में पुलिस की मदद से दोनों को कोविड सेंटर ले जाया गया.

corona Infected create ruckus in ambulance
कोरोना संक्रमितों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 1:26 PM IST

महोबा: देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ने के साथ ही जिले में भी संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह से शासन और प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है. महोबा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एम्बुलेंस में हंगामा करने का मामला सामने आया है.

महोबा जिले में बीते दिन 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद कोविड सेंटर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस पहुंची. इस दौरान उनमें से दो (भाई-बहन) लोग कोविड सेंटर जाने को तैयार नहीं हो रहे थे. स्वास्थकर्मियों की लाख कोशिशों के बाबजूद भी दोनों नहीं माने. इसके बाद दोनों को एम्बुलेंस में बैठाकर स्वास्थ्यकर्मी कोतवाली पहुंचे. काफी देर तक हंगामा करने के बाद आखिरकार पुलिस को ही आगे आना पड़ा.

पुलिस की मदद से दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर एम्बुलेंस बांदा कोविड सेंटर के लिए रवाना हुई. दोनोंं मरीज मुख्यालय के रहने वाले हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 107 पहुंच चुकी है. इनमें से 59 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक जिले में 46 एक्टिव केस हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव दो लोग कोविड सेंटर जाने को तैयार नहीं थे. बार-बार एम्बुलेंस से नीचे उतर रहे थे. इसके बाद हमने सीएमओ को इस बारे में अवगत कराया. इसके बाद एम्बुलेंस थाने में लाकर खड़ी कर दी. यह दोनों मरीज भाई-बहन हैं.
-निर्मल, एम्बुलेंस कर्मी

महोबा: देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ने के साथ ही जिले में भी संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसकी वजह से शासन और प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है. महोबा में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एम्बुलेंस में हंगामा करने का मामला सामने आया है.

महोबा जिले में बीते दिन 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद कोविड सेंटर पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस पहुंची. इस दौरान उनमें से दो (भाई-बहन) लोग कोविड सेंटर जाने को तैयार नहीं हो रहे थे. स्वास्थकर्मियों की लाख कोशिशों के बाबजूद भी दोनों नहीं माने. इसके बाद दोनों को एम्बुलेंस में बैठाकर स्वास्थ्यकर्मी कोतवाली पहुंचे. काफी देर तक हंगामा करने के बाद आखिरकार पुलिस को ही आगे आना पड़ा.

पुलिस की मदद से दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर एम्बुलेंस बांदा कोविड सेंटर के लिए रवाना हुई. दोनोंं मरीज मुख्यालय के रहने वाले हैं. जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 107 पहुंच चुकी है. इनमें से 59 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक जिले में 46 एक्टिव केस हैं, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना पॉजिटिव दो लोग कोविड सेंटर जाने को तैयार नहीं थे. बार-बार एम्बुलेंस से नीचे उतर रहे थे. इसके बाद हमने सीएमओ को इस बारे में अवगत कराया. इसके बाद एम्बुलेंस थाने में लाकर खड़ी कर दी. यह दोनों मरीज भाई-बहन हैं.
-निर्मल, एम्बुलेंस कर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.