महोबा: जिले में पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मलक फाउंडेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार को युवाओं ने रक्तदान किया. इस दौरान कमेटी ने रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया. इसके साथ ही मोहम्मद साहब के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.
युवाओं ने किया रक्तदान
महोबा जिला अस्पताल में रविवार को मलक फाउन्डेशन समाजसेवी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में युवाओं ने रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान मिल सके.
इसे भी पढ़ें- ईद-ए-मिलाद-उन-नवी पर शहर में निकाला गया जुलूस
दूसरों की खुशी में हो शरीक
इस मौके पर मलक फाउंडेशन के अध्यक्ष इसरार पठान ने कहा कि नवी साहब का संदेश है कि दूसरों की खुशी में शरीक होकर उन्हें खुशी देना चाहिए. इसलिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. ताकि रक्त के आभाव में किसी भी मरीज की जान न जा सके. कार्यक्रम में शामिल हुए एसडीएम राकेश कुमार ने बताया कि मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिला अस्पताल में रक्तदान किया.