महोबा: घर में खेलते समय मासूम को जहरीले सांप ने डस लिया था. हालत खराब होने पर परिजन मासूम को अस्पताल की जगह गांव के वैद्य के पास लेकर पहुंचे, जहां वैद्य ने इलाज के नाम पर घंटों तक झाड़फूंक किया. इसके बाद उसने मासूम की हालत सही बताकर उसे घर भेज दिया. परिजन बच्ची को घर ले आए. एक घंटे बाद मासूम की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे मबोहा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया.
मामला मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिले छतरपुर के लवकुशनगर तहसील अन्तर्गत पटनापुर गांव का है. जहां के रहने वाले बरदानी की 8 वर्षीय मासूम बेटी मनीषा अपने घर में खेल रही थी. खेलते समय अचानक जहरीले सांप ने उसे डस लिया था. अस्पताल न ले जाकर घंटों कर झाड़फूंक करवाने और लापरवाही की वजह से बच्ची की मौत हो गई है. मासूम की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- मथुराः झाड़-फूंक ने ली दो मासूमों की जान
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि वह पानी पी रही, सांप वहीं पर था. सांप ने बच्ची को काट लिया. इसके बाद हमलोग उसे झाड़फूंक के लिए ले गए, जिसके बाद उसे आराम हुआ. थोड़ी देर बाद फिर से उसकी तबीयत खराब होने लगी, हम उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर ने उसे मृतक बता दिया.
ईएमओ जिला अस्पताल महोबा ने बताया कि बच्ची अस्पताल आने से पहले दम तोड़ चुकी थी. अगर समय रहते परिजन उसे अस्पताल लाए होते तो शायद मासूम की जान बचाई जा सकती थी.