ETV Bharat / state

एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर, महिलाओं बच्चों समेत कई घायल - महोबा कबराई थाना सड़क हादसा

यूपी के महोबा में रविवार को एक तेज रफ्तार कार और एंबुलेंस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर
एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 2:23 PM IST

महोबा: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दिल्ली से शव लेकर महोबा आ रही एंबुलेंस में टक्कर मार दी. हादसे में शव लेकर आ रहे एक ही परिवार के 7 लोग और कार में सवार 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने दूसरी 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने आधा दर्जन घायलों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया है.

एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर
दरअसल, मामला महोबा के महोबकंठ (mahoba mahobkanth) थाना क्षेत्र अन्तर्गत झांसी मिर्जापुर हाईवे स्थित दिदवारा गांव के पास का है, जहां महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र (kabrai thana) के बीला दक्षिण गांव का रहने वाला 45 वर्षीय रामदास परिवार सहित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, जिसकी बीते रोज बीमारी से मौत होने पर परिजन शव लेकर एंबुलेंस से महोबा के कबरई आ रहे थे, तभी महोबकंठ थाना क्षेत्र के दिदवारा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर एंबुलेंस में टक्कर मार दी.

हादसे में एंबुलेंस सवार मृतक रामदास की पत्नी, बेटा, बहु, बच्चों सहित परिवार के 7 सदस्य घायल हो गए. वहीं कार में सवार 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आधा दर्जन गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि कार चालक तेज रफ्तार से कार चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

हादसे में घायल के परिजन राहुल ने बताया कि एंबुलेंस में एक परिवार के लोग शव को लेकर वापस अपने गांव आ रहे थे, तभी दिदवारा गांव के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमे दोनों गाड़ियों के लगभग 12 लोग घायल हो गए.

ईएमओ डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि एंबुलेंस द्वारा अभी जिला अस्पताल में एम्बुलेंस और कार की भिड़ंत में घायल हुए लगभग 12 लोगों को लाया गया है, जिसमें 7 लोगों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस का छापा, 110 किलो तम्बाकू के साथ तीन गिरफ्तार

महोबा: जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दिल्ली से शव लेकर महोबा आ रही एंबुलेंस में टक्कर मार दी. हादसे में शव लेकर आ रहे एक ही परिवार के 7 लोग और कार में सवार 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने दूसरी 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने आधा दर्जन घायलों को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया है.

एंबुलेंस और कार में भीषण टक्कर
दरअसल, मामला महोबा के महोबकंठ (mahoba mahobkanth) थाना क्षेत्र अन्तर्गत झांसी मिर्जापुर हाईवे स्थित दिदवारा गांव के पास का है, जहां महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र (kabrai thana) के बीला दक्षिण गांव का रहने वाला 45 वर्षीय रामदास परिवार सहित दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था, जिसकी बीते रोज बीमारी से मौत होने पर परिजन शव लेकर एंबुलेंस से महोबा के कबरई आ रहे थे, तभी महोबकंठ थाना क्षेत्र के दिदवारा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर एंबुलेंस में टक्कर मार दी.

हादसे में एंबुलेंस सवार मृतक रामदास की पत्नी, बेटा, बहु, बच्चों सहित परिवार के 7 सदस्य घायल हो गए. वहीं कार में सवार 5 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आधा दर्जन गंभीर घायलों को झांसी मेडिकल रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि कार चालक तेज रफ्तार से कार चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है.

हादसे में घायल के परिजन राहुल ने बताया कि एंबुलेंस में एक परिवार के लोग शव को लेकर वापस अपने गांव आ रहे थे, तभी दिदवारा गांव के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिसमे दोनों गाड़ियों के लगभग 12 लोग घायल हो गए.

ईएमओ डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि एंबुलेंस द्वारा अभी जिला अस्पताल में एम्बुलेंस और कार की भिड़ंत में घायल हुए लगभग 12 लोगों को लाया गया है, जिसमें 7 लोगों की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- अवैध गुटखा फैक्ट्री में पुलिस का छापा, 110 किलो तम्बाकू के साथ तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.