ETV Bharat / state

शादी के एक महीने बाद 4 माह की गर्भवती निकली नवविवाहिता, पति ने धोखाधड़ी का लगाया आरोप - up top news

महाराजगंज से एक नवविवाहिता के शादी के एक महीने बाद ही चार महीने की गर्भवती होने का मामला सामने आया है. पति ने कोल्हुई थाना में अपने ससुराल के पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी.

etv bharat
कोल्हुई थाना
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:35 AM IST

महाराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र से शादी के एक महीने बाद नवविवाहिता के चार महीने की गर्भवती होने का मामला सामने आया है. युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ. इसकी शिकायत महिला के पति ने थाने में शिकायती पत्र देकर की है. पीड़ित युवक ने युवती पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.


जिले के कोल्हुई थाना में एक युवक ने लिखित शिकायत पत्र दिया है. उसमें युवक ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसकी शादी को अभी करीब 1 महीना ही हुआ था. लेकिन, उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर अचानक पेट में दर्द हुआ. तभी परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं, डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में महिला को प्रेग्नेंट बताया.



यह भी पढ़ें: मां का मंगलसूत्र बेचकर चालान भरने पहुंचा युवक, पीड़ा सुनकर एआरटीओ के छलके आंसू, खुद जमा कराई रकम


मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के एक महीने बाद उनकी बहू की तबीयत बिगड़ गई. उसके पेट में अचानक दर्द हुआ. तभी ससुरालियों ने बहू को दवा दी. लेकिन आराम नहीं मिला. उसके बाद ससुरालीजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला के गर्भवती होने की आशंका जताई. वहीं, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने पर महिला चार महीने की प्रेग्नेंट है यह साबित हो गया.

मामले में पति ने थाने में अपनी पत्नी के माता-पिता और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर दी. थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच का है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महाराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र से शादी के एक महीने बाद नवविवाहिता के चार महीने की गर्भवती होने का मामला सामने आया है. युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ. इसकी शिकायत महिला के पति ने थाने में शिकायती पत्र देकर की है. पीड़ित युवक ने युवती पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.


जिले के कोल्हुई थाना में एक युवक ने लिखित शिकायत पत्र दिया है. उसमें युवक ने अपनी पत्नी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि उसकी शादी को अभी करीब 1 महीना ही हुआ था. लेकिन, उसकी पत्नी चार महीने की गर्भवती है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर अचानक पेट में दर्द हुआ. तभी परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वहीं, डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में महिला को प्रेग्नेंट बताया.



यह भी पढ़ें: मां का मंगलसूत्र बेचकर चालान भरने पहुंचा युवक, पीड़ा सुनकर एआरटीओ के छलके आंसू, खुद जमा कराई रकम


मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के एक महीने बाद उनकी बहू की तबीयत बिगड़ गई. उसके पेट में अचानक दर्द हुआ. तभी ससुरालियों ने बहू को दवा दी. लेकिन आराम नहीं मिला. उसके बाद ससुरालीजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोल्हुई लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने महिला के गर्भवती होने की आशंका जताई. वहीं, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आने पर महिला चार महीने की प्रेग्नेंट है यह साबित हो गया.

मामले में पति ने थाने में अपनी पत्नी के माता-पिता और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर दी. थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच का है. पुलिस अब इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.