महाराजगंजः जिले के गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के फरेंदा थाना क्षेत्र के बनकटा चौराहे पर एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये. नौतनवा से आ रही ट्रक बेकाबू होकर ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. उसमें बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल दो लोगों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. मौका देखकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
नेशनल हाईवे पर लापरवाही की वजह से आए दिन हादसों की खबरें आ रही हैं. वही सोमवार की शाम गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के बनकटा चौराहे पर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो में बैठे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- MP अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट
जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. डॉक्टर अखिलेश पटेल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक लड़का और एक लडक़ी गंभीर रूप से घायल हुए थे. उनका प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में 81 मकानों पर लगाए गए सामूहिक पलायन के पोस्टर, मचा हड़कंप