महाराजगंज: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल बड़हरा के बक्सा टोल पर निर्माणाधीन मनरेगा पार्क के पोखरे में स्नान कर रही दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दो सगी बहनों की मौत से गांव में मातम मच गया. सूचना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जंगल बड़ाहरा में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क में शिवकथा चल रही थी. जिसमें जंगल बड़ाहरा निवासी उमेश जायसवाल भी अपने बच्चों के साथ गए थे. उनकी दो बेटियां अनन्या(7) और जानवी (5) तालाब में नहाने के लिए चली गई. गहरे पानी में जाने से दोनों की मौत हो गई. गौरतलब है, उमेश जायसवाल के पांच बच्चे हैं. जिसमें 4 बेटियां और 1 बेटा है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस मामले में पनियरा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा पार्क में शिव चर्चा (कथा) चल रही थी. जिसमें ये दोनों बहने गईं थीं. जहां पोखरे में डूबने से दोनों की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि मनरेगा पार्क में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है. परिजनों को सूचित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: तालाब में नहाने गए एक ही गांव के 5 बच्चों की मौत, 3 परिवारों का उजड़ा संसार