ETV Bharat / state

महराजगंज: प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने की पिटाई, हरकत में आई पुलिस

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में प्रेमिका से मिलने गए युवक और प्रेमिका की ग्रामीणों ने खम्भे से बांधकर पिटाई कर दी. वहीं मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन मुकदमे दर्ज किए हैं.

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:29 PM IST

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण
पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण

महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका को खंभे में बांध कर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. घटना दो सितंबर की बताई जा रही है लेकिन बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद घुघली पुलिस एक्शन में आई.

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने दी जानकारी.

पीड़ित नाबालिग लड़की की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रभारी एसओ अंकित सिंह ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर खंभे में बांधने व मारपीट के मामले में कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पूछताछ भी की जाएगी.

बता दें कि प्रेमी अपनी नाबालिग प्रेमिका से दो सितंबर की रात में मिलने गया था. बताया जा रहा है कि दोनों को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर उनकी पिटाई भी की गई. इसी बीच किसी ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को मुक्त कराया.

मामला संज्ञान में आते ही कुल 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसमें नाबालिग लड़की के मां की तहरीर के आधार पर लड़के के ऊपर पॉक्सो एक्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों पर और प्रेमी युगल से मारपीट व अभद्रता करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

-रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये

महराजगंज: जिले के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका को खंभे में बांध कर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. घटना दो सितंबर की बताई जा रही है लेकिन बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद घुघली पुलिस एक्शन में आई.

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने दी जानकारी.

पीड़ित नाबालिग लड़की की मां की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्रभारी एसओ अंकित सिंह ने बताया कि लड़की के बयान के आधार पर खंभे में बांधने व मारपीट के मामले में कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पूछताछ भी की जाएगी.

बता दें कि प्रेमी अपनी नाबालिग प्रेमिका से दो सितंबर की रात में मिलने गया था. बताया जा रहा है कि दोनों को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद बिजली के खंभे से बांधकर उनकी पिटाई भी की गई. इसी बीच किसी ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को मुक्त कराया.

मामला संज्ञान में आते ही कुल 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसमें नाबालिग लड़की के मां की तहरीर के आधार पर लड़के के ऊपर पॉक्सो एक्ट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों पर और प्रेमी युगल से मारपीट व अभद्रता करने वालों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

-रोहित सिंह सजवाण, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर निकाले गए लाखों रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.