ETV Bharat / state

महराजगंज: पुलिस ने किया खुलासा, बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल - महराजगंज पुलिस

जिले के कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम गांव में बीती 18 जून को हुई पति पत्नी का हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले दंपति के ही बड़े बेटे को गिरफ्तार किया है.

बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल.
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 10:29 PM IST

महराजगंज: जिस बाप ने अंगुली पकड़कर बेटे को चलना सिखाया और जिस मां ने 9 महीने पेट में पाला हो वही बेटा मां बाप का हत्यारा निकल गया. जिले के कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम गांव में बीते 18 जून को हुए पति पत्नी की हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में मृतक दंपति के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया गया है.

बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल.

क्या है मामला:

  • बरवा फहीम गांव में18 जून को पुलिस को बरवा फहीम गांव के राइस मिल में पति पत्नी की हत्या की खबर मिली थी.
  • हत्या के बाद से ही बड़ा बेटा फरार चल रहा था.
  • शक के आधार पर जब पुलिस बड़े बेटे सतीश को ढूंढने निकली तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
  • सतीश पहले नेपाल गया उसके बाद वह गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागते-भागते वह दिल्ली चला गया.
  • आरोपी मां-बाप का कातिल सतीश दरअसल नशेड़ी था, जिसकी वजह से उसकी मां बाप से अच्छी नहीं बनती थी.
  • 18 जून की तड़के फरसा से सतीश ने पहले बाप को मारा और शोर सुनकर मौके पर पहुंची मां को भी मार दिया.
  • पुलिस ने एक सप्ताह बाद इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे सतीश को गिरफ्तार कर लिया.

महराजगंज: जिस बाप ने अंगुली पकड़कर बेटे को चलना सिखाया और जिस मां ने 9 महीने पेट में पाला हो वही बेटा मां बाप का हत्यारा निकल गया. जिले के कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम गांव में बीते 18 जून को हुए पति पत्नी की हत्या का बुधवार को पुलिस ने खुलासा किया. इस मामले में मृतक दंपति के बड़े बेटे को गिरफ्तार किया गया है.

बेटा ही निकला मां-बाप का कातिल.

क्या है मामला:

  • बरवा फहीम गांव में18 जून को पुलिस को बरवा फहीम गांव के राइस मिल में पति पत्नी की हत्या की खबर मिली थी.
  • हत्या के बाद से ही बड़ा बेटा फरार चल रहा था.
  • शक के आधार पर जब पुलिस बड़े बेटे सतीश को ढूंढने निकली तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
  • सतीश पहले नेपाल गया उसके बाद वह गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागते-भागते वह दिल्ली चला गया.
  • आरोपी मां-बाप का कातिल सतीश दरअसल नशेड़ी था, जिसकी वजह से उसकी मां बाप से अच्छी नहीं बनती थी.
  • 18 जून की तड़के फरसा से सतीश ने पहले बाप को मारा और शोर सुनकर मौके पर पहुंची मां को भी मार दिया.
  • पुलिस ने एक सप्ताह बाद इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे सतीश को गिरफ्तार कर लिया.
Intro: जिस बाप ने अंगुली पकड़कर बेटे को चलना सिखाया हो और जिस मां ने 9 महीने पेट में पाला हो उसको पढ़ा-लिखा कर बडा किया हो वही बेटा मां बाप का हत्यारा निकल गया जी हा महराजगंज जनपद के कोतवाली क्षेत्र के बरवा फहीम गांव में बीते 18 जून को हुए पति पत्नी की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक दंपति के बड़े बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।


Body: 18 जून को पुलिस को बरवा फहीम गांव के राइस मिल में पति पत्नी की हत्या की खबर मिली थी घर मे चारो तरफ खून के छीटे और खून से सनी पति पत्नी की लाश से सब कोई बदहवास होगया वहीं हत्या के बाद से ही बड़ा बेटा फरार चल रहा था शक के आधार पर जब पुलिस बड़े बेटे सतीश को ढूंढने निकली तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए पहले सतीश नेपाल गया उसके बाद वह गिरफ्तारी के डर से इधर-उधर भागते भागते वह दिल्ली चला गया आरोपी मां बाप का कातिल सतीश दरअसल नशेड़ी था जिसकी वजह से उसकी मां बाप से अच्छी नहीं बनती थी इसलिए 18 की तड़के फरसा से सतीश ने पहले बाप को मारा और शोर सुनकर मौके पर पहुंची मां को भी कलयुगी बेटे ने मार दिया।


Conclusion:हत्या करने के बाद आराम से दीवार फांद कर सतीश लिफ्ट लेकर मौके से भाग निकला और नेपाल पहुंच गया अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए सतीश लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चौकाता रहा बीकॉम की पढ़ाई कर चुका सतीश नशेड़ी था और दिल्ली में नशा मुक्ति केंद्र पर चला गया वहां पूर्व में उसका इलाज चल रहा था उधर पुलिस इसके पीछे पड़ी थी नशा मुक्ति केंद्र पर सतीश की असलियत जानते देर नहीं लगी और नशा मुक्ति केंद्र दिल्ली ने पुलिस को इत्तला कर दिया फिर क्या था पुलिस ने आरोपी कलयुगी कातिल बेटे को दबोच लिया बीते 18 जून की सुबह मिल कर्मचारियों द्वारा हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और कई टीमें आरोपी बेटे को गिरफ्तार करने के लिए लगाई थी आखिरकार पुलिस ने एक सप्ताह बाद इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे सतीश को गिरफ्तार कर लिया और इसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल फरसा भी बरामद कर लिया है ।

बाईट। 1 रोहित सजवान एस.पी. महराजगंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.