महराजगंज: जिले में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने के बाद जिले को कोरोना मुफ्त कर दिया गया है. लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक चीजों की खरीदारी के समय सीमा में 2 घंटे और छूट दिए जाने के बाद विभिन्न स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग फेल होता दिखा.
लोग कोरोना के खतरे से बेपरवाह होकर इस कदर सड़कों पर निकल रहे हैं, जैसे स्थिति सामान्य हो गई हो. लोग बाजार और दुकानों पर सामानों की खरीदारी सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर बेहद नजदीकी से कर रहे हैं. जिले की पुलिस भी सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बनी हुई है. ऐसे में यदि एक व्यक्ति भी कोरोना वायरस से ग्रसित पाया गया, तो जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलना लाजमी हो जाएगा.
जिले के पनियरा मुजुरी,नौतनवा, सहित विभिन्न मंडी और कस्बे में सामान्य दिनो जैसा हाल दिखा. लोगों ने कोरोना को भूलकर जमकर खरीदारी की. इस दौरान लोगों ने आवश्यक वस्तुओं के अलावा भी अपनी-अपनी दुकानें खोल दी. इसको देखते हुए पुलिस ने लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है.