महाराजगंज: जिले के सिसवा विधानसभा के विधायक प्रेम सागर पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक प्रेम पटेल ने दवा कक्ष में प्राइवेट आदमी को दवा देते हुए देख जिम्मेदारों को फटकार लगाई.
जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आए दिन दलालों के द्वारा मरीजों से इलाज के नाम पर फीस वसूली का मामला सामने आया था. फीस के रूप में 50 रुपये से ₹200 एक प्राइवेट आदमी को रखकर वसूली कराए जाने का मामला सामने आने के बाद सिसवा विधायक ने गंभीरता से लिया और स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.
विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र में अव्यवस्था देख बिफर पड़े और जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में किसी भी हालत में मरीजों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अस्पताल से दलालों का भी सफाया होगा. मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार न करने वाले चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी.