महराजगंज: कोरोना महामारी को देखते हुए देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच शनिवार से इस्लाम धर्म का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है. ऐसे में लॉकडाउन का अनुपालन शत-प्रतिशत कराने के उद्देश्य से डीएम और एसपी ने भारत-नेपाल सीमा के नौतनवां और सोनौली क्षेत्र का दौरा कर इस्लाम धर्म से जुड़े हुए विभिन्न धर्म गुरुओं से मुलाकात की और उनके माध्यम से रमजान के दौरान लोगों को घरों में रहने की अपील की गई.
लॉकडाउन के दौरान शनिवार से रमजान पर्व शुरू हो रहा है, जिसको देखते हुए महराजगंज की पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर घरों में रहकर रमजान पर्व को मनाने की अपील की.
नौतनवां कस्बे में भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर रखे गए नेपाली नागरिकों से मुलाकात की और उनके बारे में जानकारी ली. साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों पर बनाए जा रहे भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की. सीमा क्षेत्र के अधिकारियों को क्वारंटाइन किए गए लोगों की सुख सुविधा का विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए.
डीएम ने बताया कि रमजान के दौरान कोरोना वायरस की महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन का पूरी तरह से अनुपालन हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन स्तर से पूरे जनपद में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही रोजेदारों को खाने-पीने सहित अन्य किसी की तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए डोर-टू-डोर खाद्य सामग्रियों की सप्लाई सुनिश्चित कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें- भारत में दिखा रमजान का चांद, आज पहला रोजा, पीएम मोदी ने दी बधाई