महाराजगंज : जिले के क्वारंटाइन सेन्टर राजकीय इंटर कॉलेज में 12 बजे तक नाश्ता और खाना नहीं मिलने पर क्वारंटाइन किये गये लोगों ने मचाया हंगामा. मौके पर पहुंचे एडीओ आईएसबी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया.
जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में बना ब्लॉक स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज में दोपहर 12 बजे तक क्वारंटाइन लोगों को नाश्ता और खाना नही मिला. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल के बाद अन्य प्रदेशों में लाॅक डाउन के दौरान फंसे मजदूरों को उनके गांव वापस लाया जा रहा है और ब्लाक स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर में उन्हें 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है जहां सरकार द्वारा रहने खाने पीने और सोने की पूरी व्यवस्था होने का दावा किया जा रहा है लेकिन यहां की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. राजकीय इंटर कॉलेज में लगभग 50 लोगों को क्वारंटाइन किया है. सचिव व सह नोडल अधिकारी रामनयन का कहना है कि सरकार द्वारा इन लोगों को खाने पीने की कोई सामग्री नहीं दी गई है. अपने पास से ही खाने पीने की सभी सामग्री दी जा रही है.
वहीं डीपीआरओ कृष्ण बहादुर वर्मा ने कहा कि सभी क्वारंटाइन सेन्टर में रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. जो भी धनराशि खर्च होगी उसका भुगतान किया जाएगा. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.