महराजगंजः भारत-नेपाल सोनौली बॉर्डर पर बुधवार शाम स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब सोनौली कस्बे के पगडंडी मार्ग दो नम्बर गली के रास्ते भारत से नेपाल माल तस्करी कर ले जाने को लेकर ड्यूटी पर तैनात SSB महिला जवान ने रोक दिया. इस पर मौका देखकर नेपाली महिला तस्करों ने झुंड बनाकर महिला एसएसबी जवान पर हमला कर दिया और नेपाल भाग गईं. इसके बाद नेपाली तस्करो ने सुनियोजित तरीके से नेपाल के पुलिस बैरियर को गिराकर आवागमन बन्द कर भारत के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
जब इस घटनाक्रम की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों और भारतीय नागरिकों को हुई तो एसएसबी जवान और पुलिस कर्मियों सहित भारतीय नागरिकों में आक्रोश बढ़ गया. स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी और प्रशासन के लोग बॉर्डर पर पहुंच गए और नेपाल के अधिकारियों से बातचीत की.
इसे भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग के शक में बेटी को फरसे से काटा, कटी गर्दन लेकर पहुंचा थाने
मौके पर पहुंचे एसडीएम नौतनवां और क्षेत्राधिकारी ने नेपाल सशस्त्र पुलिस के अधिकारियों को बुलाकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. धटना स्थल पर पहुंचे एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने लोगों को शांत किया और नेपाल सशस्त्र पुलिस भैरहवा के डीएसपी को बुलाकर धटना क्रम से उन्हें अवगत कराया. साथ ही दोषी महिला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की बात रखी, लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है और दोनों तरफ भारी पुलिस फोर्स लगी हुई है.