महराजगंज : यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान संपन्न हुआ, तो वहीं सभी राजनीतिक दल सातवें व अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं. जिले में पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल खड़े किए.
क्या बोले सपा के प्रदेश अध्यक्ष
- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गठबंधन प्रत्याशी अखिलेश सिंह के पक्ष में प्रेस कांफ्रेंस किया.
- इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात कही.
- पटेल ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ होती है, लेकिन फिर भी ईवीएम से ही चुनाव कराया जा रहा है.
पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना
- नरेश उत्तम पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक भारत के किसी प्रधानमंत्री ने यह नहीं कहा कि मैं किस जाति का हूं.
- यह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जो कुर्सी पर बैठकर बोले कि मैं फला जाति का हूं और अब बोल रहे हैं कि मैं गरीब जाति का हूं.
- नरेश ने कहा कि अब इस तरह की जुमलेबाजी चलने वाली नहीं है.
- गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी हमारे गठबंधन के बारे में क्या जानेंगे, उनका खुद 38 पार्टियों से गठबंधन है.